22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया। इस भीषण हमले में कई निर्दोष पर्यटक अपनी जान गंवा बैठे। इन्हीं में से एक थे नौसेना अधिकारी विनय नरवाल, जो अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने पहुंचे थे। विनय नरवाल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन आतंकवादियों की बर्बरता ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया।
एल्विश यादव की क्लासमेट रहीं हैं हिमांशी
इस दर्दनाक घटना के बाद यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव ने एक भावुक खुलासा किया है। अपने लेटेस्ट व्लॉग में एल्विश ने बताया कि शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी उनकी कॉलेज की दोस्त थीं। एल्विश ने कहा कि जब उन्होंने हिमांशी का वायरल वीडियो देखा, तो उन्हें चेहरा कुछ जाना-पहचाना लगा। दोबारा देखने पर उन्हें याद आया कि हिमांशी उनकी क्लासमेट रह चुकी हैं और दोनों अच्छे दोस्त भी थे।
हिमांशी का दर्दभरा फोन कॉल
एल्विश यादव ने वीडियो में आगे बताया कि उनकी एक कॉमन फ्रेंड ने हिमांशी को करीब 30 बार कॉल किया था। आखिरकार 31वीं बार कॉल रिसीव हुआ और हिमांशी फोन पर बुरी तरह रो रही थीं। हिमांशी ने फोन पर बताया कि जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वे सब सच हैं। आतंकियों ने विनय नरवाल के हिंदू धर्म की पुष्टि करने के बाद उन्हें गोली मार दी थी। यह घटना सुनकर पूरा देश गमगीन हो गया है।
एल्विश यादव का वर्कफ्रंट
वहीं अगर एल्विश यादव के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो वह इन दिनों कुकिंग रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' में नजर आ रहे हैं। इस शो में उनके साथ टीवी के बड़े सितारे जैसे रूबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे, करण कुंद्रा और अली गोनी भी दिखाई दे रहे हैं। एल्विश इससे पहले बिग बॉस ओटीटी के सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आए थे और ट्रॉफी जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने थे।