बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी आज, गुरुवार 03 अप्रैल, को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके फैंस, शुभचिंतक और करीबी दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी शीतल मैसी ने भी अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर शेयर की है।
फैमिली फोटो ने जीता फैंस का दिल
शीतल मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने पति विक्रांत और बेटे वरदान के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की। तस्वीर में यह परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है। इसके अलावा, एक अन्य फोटो में विक्रांत अपने बेटे वरदान को किस करते हुए दिख रहे हैं, जिसने फैंस को भावुक कर दिया।
पोस्ट के साथ शीतल ने लिखा:
"जन्मदिन मुबारक हो माय लव। आप एक शानदार इंसान हो। एक पति और पिता के रूप में आप बहुत उम्दा हो, इसका जश्न मनाया जाना चाहिए। मैं जिंदगी में बार-बार आपको चुनूंगी।"
बर्थडे के लिए ऑर्डर किया खास केक
इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए शीतल ने एक स्पेशल केक ऑर्डर किया, जिसमें लिखा था "बेस्ट हसबैंड, डैड"। यह केक विक्रांत के लिए उनकी पत्नी और बेटे की तरफ से एक खास सरप्राइज था।
यूजर्स और सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं
शीतल की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के ढेरों रिएक्शन आए।
सुमोना चक्रवर्ती ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों के बीच यह प्यार हमेशा बना रहे और हर दिन बढ़ता रहे। एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "विक्रांत एक बेहद प्रतिभाशाली एक्टर हैं। आपने उनका दिन ही नहीं, बल्कि जिंदगी भी खास बना दी है।"
विक्रांत मैसी का फिल्मी सफर
विक्रांत मैसी ने टेलीविजन से बॉलीवुड तक का शानदार सफर तय किया है। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले विक्रांत ने 'छपाक', 'हसीन दिलरुबा', 'गैसलाइट' और '12th फेल' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। उनके जन्मदिन पर फैंस सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayVikrantMassey ट्रेंड कर रहे हैं और उन्हें जीवन में और सफलता की शुभकामनाएं दे रहे हैं।