करुर भगदड़कांड का पहला आरोपी गिरफ़्तार: एक्टर विजय ने इंतज़ार करवाकर भीड़ बढ़ाई या मौत बुलाई ?

Authored By: News Corridors Desk | 30 Sep 2025, 04:17 PM
news-banner

तमिलनाडु के करूर  भगदड़ कांड में 41 लोगों की मौत के 48 घंटे बाद पहली गिरफ्तारी हुई है. टीवीके करूर पश्चिम जिला सचिव मथियाझागन की गिरफ्तारी कर उन्हें इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने उन पर हत्या की कोशिश, गैर इरादतन हत्या और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के मामले दर्ज किए हैं. साथ ही टीवीके के महासचिव बुस्सी आनंद और संयुक्त महासचिव निर्मल शेखर के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं.लेकिन क्या सच में मथियाझागन की वजह से भगदड़ मची या इसके लिए एक्टर विजय का 7 घंटे देरी आना भी उतना ही ज़िम्मेदार था

एक्टर विजय पर भी मामला दर्ज

एक पुलिस अधिकारी की की FIR के मुताबिक़, विजय को जानबूझकर इस हादसे को होने देने के लिए ज़िम्मेदार माना गया है. शिकायत में दावा किया गया है कि विजय ने अपनी ताकत दिखाने के लिए भीड़ बढ़ने का इंतज़ार किया. जिले में पहुंचने के बाद भी जानबूझकर रैली में क़रीब चार घंटे की देरी से पहुंचे. जिससे भीड़ में बेचैनी और अनियंत्रण पैदा हुआ. 25,000 से ज्यादा लोगो कार्यक्रम स्थल पर जमा होकर विजय का इंतज़ार करते रहे. हजारों लोग चिलचिलाती धूप में बिना पर्याप्त भोजन या पानी के घंटों इंतजार करने से लोग कमजोर पड़ गए. जैसे ही भीड़ आगे बढ़ी, कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ दिए और टिन शेड और पेड़ों पर चढ़ गए, जिससे वे गिर गए. इसके बाद दर्जनों लोग नीचे गिर गए और दहशत फैल गई. अगर विजय समय से पहुँच जाते तो शायद ऐसा स्थिति बनती ही नहीं.

हेमामालिनी की अगुवाई में बीजेपी की जाँच कमेटी एक्टिव

इस घटना की जाँच के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को एक आठ सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी. इस कमेटी की अगुवाई सांसद हेमा मालिनी कर रही हैं. मंगलवार को बीजेपी की टीम ने तमिलनाडु के करूर पहुंचकर अपनी जाँच शुरु की.इस कमेटी में सांसद अनुराग ठाकुर, रेखा शर्मा, अपराजिता सारंगी, तेजस्वी सूर्या शामिल हैं. 


तमिलनाडु में रैलियो के लिए बनेगी नई गाइडलाइन्स

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भगदड़ के कुछ घंटों बाद ही घटना स्थल का दौरा किया  और घटना पर दुख जताते हुए लोगों को सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सार्वजनिक रैलियों के लिए प्रदेश में  जल्द नई सुरक्षा गाइडलाइन बनाएंगे. जिससे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने और संयम बरतने की अपील भी की. हालांकि सारी बातें एक तरफ़ और एक बात एक तरफ़ क्या एक्टर विजय गिरफ़्तार होंगे क्योंकि ऐसे ही मामले में एक्टर अल्लु अर्जुन जेल की हवा खा चुके हैं