खुशख़बरी की घंटी बज चुकी है— और इस बार आवाज़ आई है सीधे बॉलीवुड से

Authored By: News Corridors Desk | 23 Sep 2025, 06:24 PM
news-banner

ख़बर आई है, बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की तरफ़ से। इस प्यारे कपल ने अपने फैंस को वो तोहफ़ा दे दिया है जिसका सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे- कटरीना अब मां बनने वाली हैं। विक्की ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की, जिसमें वो कटरीना के बेबी बंप को प्यार से थामे नजर आए। सफेद कपड़ों में सजी ये तस्वीर जितनी सादगी भरी थी, उतनी ही खास भी- और फैंस के लिए ये पल बन गया एक इमोशनल सेलिब्रेशन।

लेकिन जनाब, साल 2025 सिर्फ कटरीना-विक्की के लिए ही नहीं, कई और जोड़ियों के लिए भी बना है खुशख़बरियों का मौसम! 

राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा

अब बात करते हैं, राजनीति और बॉलीवुड के तड़के वाली उस जोड़ी की, जिन्होंने अपने परिवार में जल्द ही एक नया मेहमान आने की खुशखबरी दी है। जी हाँ, सही पहचाना आपने हम बात कर रहे हैं राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा की। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक केक पर नन्हे-नन्हे बेबी फुटप्रिंट्स बने हुए थे। बस फिर क्या था, फैंस के दिल खुशी से भर गए और बधाइयों की बौछार होने लगी। राजनीति के तेवर और बॉलीवुड के ग्लैमरस अंदाज़ के इस मेल ने सबको एक साथ खुश होने का मौका दिया है। 

गौहर खान और ज़ैद दरबार

अब बात करते हैं, उस कपल की, जिसने 2025 की शुरुआत अपने घर में सबसे प्यारे मेहमान के स्वागत से की जी हाँ, हम बात कर रहे हैं-  गौहर खान और ज़ैद दरबार की। इस साल, गौहर और ज़ैद ने अपने जीवन का सबसे खूबसूरत और यादगार लम्हा जिया, जब उन्होंने अपने बेटे का स्वागत किया। इस नन्हे से छोटे से फरिश्ते ने उनकी ज़िंदगी में खुशियों की नई बहार ला दी है। गौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे की khuskhabri शेयर की, जिसने फैंस के दिलों को पूरी तरह से छू लिया। गौहर और ज़ैद की जिंदगी अब पूरी तरह से इस नन्हे राजकुमार के इर्द-गिर्द घूम रही है, और उनकी हर एक मुस्कान में मां-बाप बनने की खुशी साफ झलकती है।

अरबाज़ खान और शूरा खान

अब बात करते हैं, बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और चर्चित खान जोड़ी की जी हाँ, अरबाज़ खान और शूरा खान की। ये कपल अब ऑफिशियल तरीके से खुशखबरी दे चुका है कि वे जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। 2023 में शादी के बाद ab उनकी लाइफ में ये नया अध्याय शुरू हो चुका है, और फैंस के लिए ये किसी सुपरहिट फिल्म से कम नहीं है। अरबाज़ और शूरा ने अपनी प्राइवेसी बनाए रखते हुए इस खास खबर को शेयर किया, और सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी इस खुशी में पूरा साथ दिया। अब तो बस इंतजार है इस नए मेहमान के आने का।

तो कुल मिलाकर 2025 बॉलीवुड के लिए खुशियों की बारात लेकर आया है।जहाँ सितारों के दिलों में नयी जान आई है, और हर परिवार में आने वाला है एक नया मेहमान जो उनकी ज़िंदगी को और भी खूबसूरत बना देगा। तो चलिए मिलकर कामना करते हैं कि उनका ये नया सफर खुशियों, प्यार और हंसी-खुशी से भरा रहे।