टीम इंडिया के 'मिस्ट्री स्पिनर' और 'गेंद के जादूगर' वरुण चक्रवर्ती ने ऐसा कमाल किया कि क्रिकेट फैंस झूम उठे हैं.
चक्रवर्ती ने ICC T20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग में धमाका किया है. अपने कमाल की गेंदबाजी के बदौलत ICC मेन्स T20I बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. Varun Chakravarthy ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पछाड़ा है जिनके अब 717 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. वरुण चक्रवर्ती 733 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. वह जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 में यह मुकाम हासिल किया।
तमिलनाडु का गर्व, वरुण का जलवा
34 साल के वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 का ताज अपने नाम किया। 2021 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले इस स्पिनर ने अब तक 20 मैचों में 35 विकेट झटके हैं, वो भी शानदार 6.83 की इकॉनमी रेट के साथ। खास बात? वरुण दो बार टी20 में पांच विकेट हासिल कर चुके हैं.
एशिया कप में दिखा दम
एशिया कप 2025 में वरुण टीम इंडिया के तुरुप के इक्के साबित हो रहे हैं। दो मैचों में भले ही उन्होंने 2 विकेट लिए, लेकिन उनकी कसी हुई गेंदबाजी और शानदार इकॉनमी रेट ने सबका ध्यान खींचा। दुबई और अबू धाबी की स्पिनरों के लिए मददगार पिचों पर वरुण कहर बरपाने को तैयार हैं। वह पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक हर मोर्चे पर कमाल कर सकते हैं।
कुलदीप का जलवा, वरुण का इंतजार
हालांकि, एशिया कप में कुलदीप यादव ने भी कमाल दिखाया है। दो मैचों में 7 विकेट, जिसमें यूएई के खिलाफ 4 और पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट शामिल हैं। लेकिन अब सबकी नजरें वरुण पर हैं कि वह इस टूर्नामेंट में और क्या जादू बिखेरते हैं। टी20 रैंकिंग में भारत के लिए रवि बिश्नोई (8वें) और अक्षर पटेल (12वें) भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।वरुण चक्रवर्ती का यह नंबर 1 बनना सिर्फ शुरुआत है। क्या वह एशिया कप में अपनी फिरकी से विरोधियों को और नचाएंगे? क्रिकेट फैंस की नजरें अब इस स्पिन सेंसेशन पर टिकी हैं।