भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, PM मोदी के साथ करेंगे डिनर

Authored By: News Corridors Desk | 21 Apr 2025, 10:50 AM
news-banner
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज चार दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे भी हैं। यह दौरा न केवल कूटनीतिक दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि वेंस के पारिवारिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी दर्शाता है।

सुबह 9:30 बजे वेंस और उनका परिवार पालम एयरबेस पर उतरा, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया। दिल्ली की सड़कों पर वेंस के स्वागत में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। दौरे की शुरुआत उन्होंने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाकर की, जहां उन्होंने भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक धरोहर का अनुभव लिया।

पीएम मोदी के साथ डिनर और उच्चस्तरीय बैठक

आज शाम साढ़े 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंस और उनके परिवार से अपने आवास पर मुलाकात करेंगे। उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया है, जिसके बाद दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच महत्वपूर्ण बातचीत होगी।

भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा करेंगे।

टैरिफ और ट्रेड पर मुख्य एजेंडा

यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित 60 देशों पर टैरिफ लगाया है। ऐसे में व्यापार, टैरिफ में राहत और नॉन-टैरिफ बाधाओं को कम करने पर खास चर्चा होगी।

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का पहला चरण पूरा करने की कोशिश

2030 तक द्विपक्षीय व्यापार 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य

जयपुर और आगरा का दौरा: सांस्कृतिक जुड़ाव और बिजनेस समिट में हिस्सा

आज रात वेंस और उनका परिवार जयपुर रवाना होगा, जहां वे रामबाग पैलेस में ठहरेंगे।

22 अप्रैल को कार्यक्रम:

आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस और जंतर मंतर की यात्रा

जयपुर इंटरनेशनल बिजनेस समिट में भागीदारी

23 अप्रैल को कार्यक्रम:

आगरा में ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा

उसी दिन वापस जयपुर लौटना

24 अप्रैल को वापसी:

जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना होंगे

अमेरिका की सेकंड लेडी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिलों से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि उषा का जन्म अमेरिका में हुआ है, लेकिन यह उनका पहला भारत दौरा है, जिसे लेकर वे बेहद उत्साहित हैं।