लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रारंभिक परीक्षा-2025 को ध्यान में रखते हुए, प्रदेश में सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रविवार को प्रमुख परीक्षा केंद्रों और यातायात वाले अहम स्थानों का जायजा लिया।
मुख्य बातें:
-परीक्षा का समय: परीक्षा दो पालियों में हुई - सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे।
-सुरक्षा के इंतजाम: सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, महिला पुलिसकर्मी, सशस्त्र गार्ड और कार्यकारी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए।
-पुलिस की सतर्कता: सभी थाना प्रभारियों को पिकेट और चेकिंग पॉइंट्स लगाने के आदेश दिए गए।
-यातायात और सुविधा: उम्मीदवारों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर खास ड्यूटी लगाई गई। परीक्षा केंद्रों के आसपास वाहन निषेध क्षेत्र बनाया गया और संवेदनशील जगहों पर पुलिस सहायता डेस्क भी बनाए गए।
-नकल पर रोक: नकल रोकने के लिए परीक्षा से दो दिन पहले साइबर कैफे (जिन्हें परीक्षा के दिन बंद रखने का आदेश था), फोटोकॉपी दुकानों और मोबाइल रिपेयर की दुकानों की गहन जांच की गई।