उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब उनका काफिला दिल्ली से अमरोहा की ओर जा रहा था और रास्ते में हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाज़ा के पास अचानक एक गाड़ी ने ब्रेक लगा दी। इससे उनके काफिले में शामिल सुरक्षा वाहन तो रुक गए, लेकिन मंत्री की गाड़ी समय पर नहीं रुक सकी और सामने जा रहे वाहन से टकरा गई।
अचानक ब्रेक से बिगड़ा संतुलन
हादसे के दौरान मंत्री गुलाब देवी जिस गाड़ी में सवार थीं, उसका चालक अचानक ब्रेक लगने की स्थिति को तुरंत समझ नहीं पाया और प्रतिक्रिया देने में कुछ देर हो गई। इसी कारण मंत्री की गाड़ी सामने चल रही कार से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार नहीं थी, लेकिन मंत्री को मामूली चोटें जरूर आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना प्रशासन को दी।
हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। गुलाब देवी को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी है और उनकी हालत स्थिर है। कुछ घंटों के बाद मंत्री को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
यह पहली बार नहीं है जब किसी वीआईपी के काफिले के दौरान हादसा हुआ हो। बीते हफ्तों में भाजपा विधायक फतेहबहादुर सिंह भी एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर उनकी कार को गलत दिशा से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के लिए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था।