एक कमरे में अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में बैठे हैं । ट्रंप कुर्सी पर बैठे मुस्कुरा रहे हैं, और ओबामा सामने दूसरी कुर्सी पर बैठे हैं। इसी बीच तीन FBI एजेंट कमरे में आते हैं और बराक ओबामा को गिराकर उनके हाथों में हथकड़ी डाल देते हैं । ट्रंप ये सब देखकर मुस्कुराते रहते हैं ।
ओबामा को ट्रंप के सामने झुकाया जाता है,और फिर उन्हें जेल में डाल दिया जाता है । आखिरी सीन में ओबामा जेल की नारंगी कैदी वाली ड्रेस में एक सेल के अंदर खड़े नजर आते हैं ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर जब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो क्लिप शेयर उसका कैप्शन दिया, “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है”,तो पूरी दुनिया चौंक गई ।
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो क्लिप की सच्चाई जब लोगों को पता चली तो सोशल मीडिया पर मानो तूफान आ गया । दरअसल यह एक काल्पनिक स्टोरी थी जिसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल कर तैयार किया गया था । वीडियो को इतनी तकनीकी दक्षता और प्रभावशाली तरीके से तैयार किया गया कि आम लोगों के लिए पहली नजर में इसे भांप पाना मुस्किल था ।

बहरहाल डोनाल्ड ट्रंप ने इस वीडियो को पोस्ट कर खुद को एक बार फिर विवादों में लाकर खड़ा कर दिया है । इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ज़ोरदार बहस शुरू हो गई । कुछ लोगों ने इसे बेहद भड़काऊ और भ्रामक बताया । कई यूज़र्स ने कहा कि यह वीडियो केवल लोगों की भावनाओं से खेलने और उन्हें गुमराह करने के लिए बनाया गया है। वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि ट्रंप इस तरह के वीडियो से लोगों का ध्यान असल मुद्दों से हटाना चाहते हैं ।
डोनाल्ड ट्रंप के विरोधी जेफ्री एपस्टीन (Jeffrey Epstein) से ट्रंप के पुराने संबंधों को लेकर उनपर हमला बोल रहे हैं । बता दें कि एपस्टीन अब जीवित नहीं हैं । उनपर पर नाबालिग लड़कियों के शोषण और यौन तस्करी के गंभीर आरोप लगे थे । आलोचकों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की इस तरह की हरकतों से अपनी छवि सुधारना और पुराने आरोपों से ध्यान भटकाना है।
ट्रंप ने एक और तस्वीर शेयर कर ओबामा प्रशासन पर उठाए सवाल
जोनाल्ड ट्रंप ने AI वीडियो के अलावा एक और क्रिएटिव इमेज शेयर की, जिसमें ओबामा प्रशासन के कुछ बड़े नेताओं को दिखाया गया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने सवाल उठाया – "सामन्था पावर ने इतना सारा पैसा कैसे कमाया?" यह भी माना जा रहा है कि इस तरह की पोस्ट्स से ट्रंप न केवल पुराने दुश्मनों पर निशाना साधना चाहते हैं, बल्कि अपनी राजनीतिक छवि को मजबूत करना भी चाहते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी बराक ओबामा और उनके प्रशासन पर आरोप लगाते रहे हैं। कुछ हफ्तों पहले ट्रंप ने कहा था कि ओबामा प्रशासन ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उनके खिलाफ एक साजिश रची थी । उनका दावा था कि ओबामा और उनके शीर्ष अधिकारी यह साबित करना चाहते थे कि ट्रंप की जीत रूस की मदद से हुई थी । अमेरिका की खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी ट्रंप के खिलाफ इस तरह की साजिश का आरोप लगाया था और इसे एक देशद्रोही योजना बताया था ।