तृप्ति डिमरी: बिना गॉडफादर के चमकता सितारा

Authored By: News Corridors Desk | 28 Sep 2025, 05:29 PM
news-banner

बॉलीवुड की नई चमकती हुई स्टार तृप्ति डिमरी, जिन्होंने 'लैला' से अपनी पहचान बनाई और फिर 'एनिमल' से नाम का डंका बजा दिया। ‘एनिमल’ के बाद तो तृप्ति की फैन फॉलोइंग इतनी तेजी से बढ़ी कि जैसे कोई नया ट्रेंड सेट हो गया हो। लोग उनके दीवाने हो गए। जहां पर्दे पर उनकी चमक लोगों को दीवाना बना देती है, वहीं असल ज़िंदगी में उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के, अपने दम पर हर चुनौती को पार किया है। ये सफर आसान नहीं था, बल्कि हर कदम पर संघर्ष से गुजरना पड़ा।

 

B9MHuo51kWV24I1.jpeg

 

ऑडिशन का सफर आसान नहीं था – तृप्ति डिमरी

तृप्ति ने अपनी हालिया इंटरव्यू में कहा, जब आप यहां ऑडिशन देने आते हो, तो कई बार एक ही दिन में 3-4 ऑडिशन देने पड़ते हैं। मेरे साथ भी ऐसा करीब डेढ़ साल तक चलता रहा। मुझे ऑडिशन देने में थोड़ा डर लगता था, जबकि कैमरे का सामना करना मुझे ठीक लगता है।

ऑडिशन में आपको अचानक ही किसी किरदार को निभाना पड़ता है। ज़्यादा जानकारी भी नहीं मिलती, फिर भी उस किरदार में जान डालनी होती है। इस प्रोसेस में आप अपने पुराने तरीके तोड़ते हो और खुद को एक नए दौर में ले जाते हो।

मैं बस यही कहना चाहती हूं कि इस सफर में मैंने बहुत कुछ सीखा है। जब आपको कोई काम मिल जाता है, तो कोशिश करनी पड़ती है कि उसमें कुछ नया दिखे, ताकि दर्शक आपसे बोर न हों और आपकी एक्टिंग में हमेशा ताज़गी बनी रहे।

नया चैलेंज: प्रभास के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी तृप्ति

"मेरे लिए ये एक नया चैलेंज है, लेकिन मुझे ये बहुत अच्छा लगता है। मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानती हूं", क्योंकि बहुत से लोग मुझसे भी ज्यादा टैलेंटेड होंगे, लेकिन उन्हें शायद ऐसा मौका न मिला हो। अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो मैंने हाल ही में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ पहली बार काम किया है। मेरी आने वाली फिल्म ‘स्पीरिट’ है, जिसमें मैं प्रभास के साथ नजर आऊंगी।

इसके अलावा मैं जल्दी ही स्पेन जाने वाली हूं, जहां मैं ‘रोमियो’ फिल्म की शूटिंग करूंगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे आखिरी बार ‘धड़क 2’ में देखा गया था, जिसमें मैंने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम किया था। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, आप वहां देख सकते हैं।