लखनऊ। चारबाग स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में हंगामे और ट्रेन टिकट इक्जामिनर TTE के मुंह पर चाय फेंकने की सूचना मिली है।
मिली सूचना के मुताबिक हंगामा सीट को लेकर हुआ। बताया जा रहा है कि दिवाकर मिश्र नाम के टीटीई सीट खाली कराने गए थे। महिलाओं ने टीटीई की शर्ट फाड़ दी और टीटीई के मुंह पर चाय भी फेंकी गई। इस मारपीट में सोने की चेन भी टूटने की सूचना है।
जिस ट्रेन की घटना बताई जा रही है वह हावड़ा से हरिद्वार जा रही थी।
दरअसल सीट पर अनाधिकृत सवारियों कै बैठने की शिकायत मिली थी। TTE ने मामले की शिकायत GRP चारबाग में दर्ज कराई है। रेलवे प्रशासन ने आरोपी महिलाओं की पहचान की कवायद शुरू कर दी है। हालांकि रेल प्रशासन ने अधिकृत तौर पर इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।