आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा..., जब पीएम ने मौके पर जड़ दिया चौका !

Authored By: News Corridors Desk | 02 May 2025, 03:24 PM
news-banner
मौका तो था केरल के तिरुवनंतपुरम में विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के उद्घाटन का , लेकिन वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कुछ भी कहा उसकी गूंज दिल्ली के राजनीतिक हलकों में सुनाई दे रही है । मंच पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर की मौजूदगी में दिया गया
 पीएम मोदी ने का बयान बंदरगाह के उद्घाटन से ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है  । दरअसल प्रधानमंत्री ने पोर्ट के उद्धाटन के बाद अपने संबोधन में पी विजयन और शशि थरुर की उपस्थिति पर चुटकी लेते हुए टिप्पणी की । हालांकि उन्होने नाम तो नहीं लिया परन्तु इशारा स्पष्ट तौर से कांग्रेस की ओर दिख रहा था । 

'आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, मैं मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से कहना चाहुंगा कि आप तो INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं ।  शशि थरूर भी यहां बैठे हैं ...आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ा देगा । उन्होने कहा कि मैसेज जहां जाना था वहां चला गया है । 

कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ-साथ कई अन्य मंत्री-नेता और उद्योगपति गौतम अडाणी भी भी इस मौके पर मौजूद थे । आडाणी की कंपनी ने ही पोर्ट का निर्माण कराया है । 

प्रधानमंत्री ने गौतम अडाणी पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होने गुजरात में इतना अच्छा पोर्ट नहीं बनाया है । 

इससे पहले पीएम मोदी जब केरल पहुंचे तो एयरपोर्ट पर कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने उनका स्वागत किया । शशि थरूर ने इसको लेकर ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी के बावजूद समय पर तिरुवनंतपुरम पहुंच गया ताकि अपने निर्वाचन क्षेत्र में पीएम मोदी का स्वागत कर सकूं । 

गेमचेंजर साबित होगा 8800 करोड़ की लागत से बना विझिनजाम बंदरगाह

तिरुवनंतपुरम में विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के चालू होने से अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है । यह भारत का पहला समर्पित ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है और देश का पहला सेमी-ऑटोमेटिक बंदरगाह भी है ।  विझिनजम पोर्ट एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्ग से सिर्फ 10 समुद्री मील की दूरी पर स्थित है और इसमें प्राकृतिक रूप से गहरा पानी है, जो इसे बड़े मालवाहक जहाजों के ठहराव के लिए काफी जरूरी होता है । 

प्रधानमंत्री ने बताया कि विझिंजम बंदरगाह के निर्माण पर 8,800 करोड़ रुपए की लागत आई है । इस बंदरगाह को नए युग के विकास प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि केरल में एक ओर संभावनाओं से भरपूर विशाल समंदर है, दूसरी तरफ प्रकृति का अद्भुत सौंदर्य हैं ।  विझिंजम पोर्ट को गेमचेंजर बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में इसके ट्रांसशिपमेंट हब की क्षमता तीन गुनी हो जाएगी । इस पोर्ट को बड़े मालवाहक जहाजों को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है । 

यह बंदरगाह अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया गया है । 

बंदरगाह ने जुलाई 2024 में अपना परीक्षण शुरू किया और 3 दिसंबर को सफल परीक्षण के बाद वाणिज्यिक परिचालन के लिए प्रमाण पत्र (कमिशनिंग सर्टिफिकेट) दिया गया ।  

केरल के लोगों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे - पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विझिनजाम पोर्ट के चालू होने से न सिर्फ देश को आर्थिक फायदा होगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे । उन्होने कहा कि अब तक देश की 75 फीसदी ट्रांसशिपमेंट गतिविधियां विदेशी बंदरगाहों पर संचालित की जाती थीं, जिसके चलते राजस्व का बड़ा नुकसान होता था । लेकिन विझिनजाम पोर्ट के चालू होने से पहले जो पैसा विदेशों में लगाया जाता था, वह अब घरेलू विकास में इस्तेमाल किया जाएगा ।