स्टैंडअप कॉमेडी पर मचे बवाल के बीच कुणाल कामरा ने किससे मांगी माफी?

Authored By: News Corridors Desk | 02 Apr 2025, 06:26 PM
news-banner
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके हाल ही में हुए कॉमेडी शो का एक वीडियो महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा चुका है। वीडियो में कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर एक सॉन्ग पैरोडी पेश की, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद शिंदे गुट की शिवसेना ने इस पर कड़ा विरोध जताया।

कुणाल कामरा ने किससे मांगी माफी 

इस विवाद के बीच, कुणाल कामरा ने अपने फैंस में से एक से माफी मांगी, जिन्हें उनके शो में शामिल होने के कारण नोटिस मिला था। खार स्थित एक होटल के स्टूडियो में आयोजित उनके कार्यक्रम के एक दर्शक को पुलिस ने गवाह के रूप में तलब किया था। कामरा ने अपनी पोस्ट में कहा कि उन्हें इस असुविधा के लिए बेहद खेद है और वे उस व्यक्ति की वेकेशन के इंतजाम की पेशकश भी कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपने कॉमेडी शो की टिप्पणियों के लिए माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया।

इस विवादित वीडियो के बाद कुणाल कामरा के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज करवाई गईं। मुंबई पुलिस ने उन्हें इस मामले में पेश होने के लिए तीन बार समन भेजा है।  पहले दो बार तलब किए जाने के बावजूद कामरा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। अब पुलिस ने उन्हें 5 अप्रैल को उपस्थित होने के लिए तीसरा समन जारी किया है।

बैंक कर्मचारी को नोटिस और कामरा की प्रतिक्रिया

कामरा के शो में शामिल होने वाले नवी मुंबई के एक बैंक कर्मचारी को पुलिस ने नोटिस भेजा, जिसके बाद उन्हें अपनी छुट्टियां बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ा। इस पर कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रतिक्रिया दी और माफी मांगते हुए कहा कि वे उस व्यक्ति के लिए भारत में किसी भी जगह वेकेशन का इंतजाम कर सकते हैं।

बता दें यह पहला मौका नहीं है जब कुणाल कामरा किसी राजनीतिक विवाद में घिरे हों। उनकी कॉमेडी शैली में अक्सर राजनीतिक व्यंग्य देखने को मिलता है, जिससे वे पहले भी कई बार विवादों में आ चुके हैं। यह मामला राजनीति और कॉमेडी के बीच की सीमाओं पर चर्चा को और गहरा बना रहा है।