देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक, महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए मंदिर ट्रस्ट को भेजी गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। आनन-फानन में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे मंदिर परिसर की गहन तलाशी ली गई।
ईमेल के जरिए भेजा गया था धमकी भरा संदेश
मिली जानकारी के अनुसार, साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट के आधिकारिक ईमेल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने संदेश भेजा जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल में आरोपी ने दावा किया कि वह मंदिर परिसर में बम लगाने जा रहा है। इस ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।
कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
मंदिर परिसर की तलाशी के दौरान कोई बम या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। श्री शिरडी साईं बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडिलकर ने बताया कि संस्थान का खुद का सुरक्षा स्टाफ है और पुलिस के साथ मिलकर परिसर की पूरी जांच की गई। गाडिलकर ने कहा, "सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई।"
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि
हर साल लाखों श्रद्धालु साईं बाबा मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। इसलिए मंदिर की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है। घटना के बाद मंदिर ट्रस्ट और पुलिस प्रशासन ने आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है। आने वाले दिनों में मंदिर परिसर की सुरक्षा में और भी तकनीकी साधनों को जोड़ा जा सकता है।
जांच जारी, साइबर टीम सक्रिय
फिलहाल पुलिस और साइबर सेल की टीमें उस ईमेल की जांच में जुटी हैं, जिससे यह धमकी भेजी गई थी। धमकी भेजने वाले आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकतों को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।