समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ करणी सेना का विरोध प्रदर्शन जारी है जो उग्र होता दिख रहा है । बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता ओं ने हाइवे को जाम कर रखा है जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है । रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर विवादित बयान दिया था जिससे करणी सेना काफी नाराज है ।
हजारों कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग कर रहे हैं । करणी सेना ने सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई न करने पर उनके आवास की ओर मार्च करने का एलान किया था । करणी सेना बहुत से कार्यकर्ता हाथों में तलवारें और लाठी-डंडा लिए हुए हैं ।
आगरा के गढ़ी राम में करणी सेना का रक्त स्वाभिमान रैली था । शाम पांच बजे रैली खत्म होने के बाद हजारों कार्यकर्ता सपा सांसद के घर की तरफ कूच करने लगे । हालांकि पुलिस ने उन्हे आगे नहीं बढ़ने दिया ।
किसी तरह की हिंसा को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद
राणा सांगा जयंती के अवसर पर आयोजित करणी सेना के कार्यक्रम के दौरान या बाद में उग्र विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही बेहद कड़े सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे । दंगा रोधी उपकरणों के साथ करीब दो दर्जन जगहों पर बैरियर लगाए गए और ड्रोन के जरिए भी लगातार निगरानी की जा रही है ।
एडीसीपी संजीव त्यागी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है । अब तक 1300 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं । किसी भी तरह के हालात को संभालने के लिए एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, आठ कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है ।
सभा स्थल से लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर तक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है । बड़े अधिकारी खुद भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं । आसपास की सभी सड़कों की सीसीटीवी निगरानी के साथ साथ फिजिकल पेट्रोलिंग भी जा रही है ।
सांसद ने कहा-मेरी जान को खतरा
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार किया है । उन्होने मामले को राजनीतिक रंग देने की भी कोशिश की है । सपा सांसद ने कहा है कि यह उनपर नहीं बल्कि 'पीडीए' पर हमला है ।
रामजी लाल सुमन ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान-माल का खतरा था, इसलिए मैंने राज्यसभा के उपसभापति को सुरक्षा के लिए पत्र लिख कर दिया था । उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन को भी लगता है कि मेरी हत्या हो सकती है, इसलिए उन्होने सुरक्षा दे रखी है ।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इससे पहले 26 मार्च को सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया था । इस दौरान पुलिस के साथ टकराव में पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए थे । पुलिस ने कई लोगों पर मामला दर्ज किया था ।