'ये जरूरी था...सेना का अभिनंदन', ऑपरेशन सिंदूर पर RSS चीफ मोहन भागवत का बयान

Authored By: News Corridors Desk | 09 May 2025, 05:19 PM
news-banner
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने एक अहम बयान जारी किया है। उन्होंने भारत सरकार और सशस्त्र बलों के "ऑपरेशन सिंदूर" के लिए खुले तौर पर समर्थन जताते हुए इसे देश की शान और स्वाभिमान का प्रतीक बताया।

ऑपरेशन सिंदूर को बताया गर्व का विषय

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में मोहन भागवत ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन। हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों और समस्त देश को न्याय दिलाने के लिए हो रही इस कार्रवाई ने पूरे देश का आत्मविश्वास और साहस बढ़ाया है।"

पाकिस्तान की ओर से हमलों की निंदा

मोहन भागवत ने पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्तियों पर किए जा रहे हमलों की हम निंदा करते हैं। हम इन हमलों में शहीद हुए नागरिकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।"

नागरिकों से की जागरूकता और संयम की अपील

आरएसएस प्रमुख ने देशवासियों से अपील की कि वे सरकार और प्रशासन द्वारा जारी की गई सभी सूचनाओं का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक की तरह आचरण करें। उन्होंने कहा, "हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का पालन करते हुए सावधानी रखनी है कि कोई भी राष्ट्र विरोधी शक्ति हमारे सामाजिक एकता और समरसता को भंग न कर सके।"

मोहन भागवत ने अपने संदेश में यह भी कहा कि "देशभक्ति का परिचय देते हुए सभी नागरिकों को सेना और नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए हरसंभव तैयार रहना चाहिए। राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा को सशक्त बनाने में हम सभी का सहयोग अनिवार्य है।"