ट्रेन यात्रा में ज्यादा लगेज पर नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, रेल मंत्री ने खबर को बताया अफवाह

Authored By: News Corridors Desk | 23 Aug 2025, 06:36 PM
news-banner

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया है कि ट्रेन यात्रियों के लगेज को लेकर रेलवे कोई नया नियम लागू करने जा रहा है । इस तरह की अफवाहों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि पुराने नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है । एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, "किसी ने पहले से मौजूद नियमों को उठा लिया और उस पर नई कहानियाँ बना दीं। यह पूरी तरह फर्जी खबर है। ये नियम तो दशकों से लागू हैं।"

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह दावा किया गया था कि रेलवे ने यात्रियों के लगेज को लेकर सख्त नियम बना दिए हैं, और अब यात्रियों को तय वजन सीमा में ही सामान लाने की अनुमति होगी । इन रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि स्टेशन के एंट्री गेट पर बैग स्कैनिंग की जाएगी और लगेज का वजन और साइज भी मापा जाएगा । 

खबरों में कहा गया था कि ट्रेन से यात्रा के दौरान तय सीमा से ज्यादा वजन का सामान होने पर एयरपोर्ट्स की तरह ही अतिरिक्त शुल्क दोना पड़ेगा । इसके बाद ही प्लेटफॉम के भीतर घुसने दिया जाएगा । जाहिर है इन खबरों ने यात्रियों के बीच चिंता और भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी ।

लगेज को लेकर वर्तमान व्यवस्था क्या है ? 

रेल यात्रा के दौरान लगेज को लेकर जिन नियमों की बात की जा रही थी ,वे पहले से ही लागू हैं । रेलवे ने इन नियमों को पहले भी ज़रूरत पड़ने पर लागू किया है, लेकिन इनका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि अब हर यात्री का सामान स्कैनर में डाला जाएगा या प्रवेश से रोका जाएगा।

वर्तमान व्यवस्था के अनुसार, यात्रियों के बैग या साथ ले जाने वाले अन्य सामान आम तौर पर रूटीन चेकिंग में नहीं तोले जाते। हालांकि, कुछ बड़े और व्यस्त स्टेशनों पर स्कैनर या पार्सल ऑफिस के पास जांच की जा सकती है । अगर किसी यात्री का सामान असामान्य रूप से भारी या बड़ा दिखाई देता है, तो ट्रेन टिकट परीक्षक (TTE) या लगेज निरीक्षक उसे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, सुरक्षा जांच के दौरान भी बैग की जांच की जा सकती है, खासकर जब सामान में टीवी, बड़े डिब्बे, भारी सूटकेस या अन्य बड़े पैकेज शामिल हों ।

रेल मंत्री द्वारा स्थिति स्पष्ट किए जाने के बाद यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है । परन्तु इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि रेल यात्रा के दौरान लगेज से जुड़े जो भी नियम हैं वह यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाए गए हैं । ऐसे में  इनका पालन करना हर यात्री की ज़िम्मेदारी है ।