बिहार में चुनाव है, योजनाओं की बहार है...अब नीतीश सरकार की 100 यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी

Authored By: News Corridors Desk | 12 Jul 2025, 01:22 PM
news-banner

बिहार में होने वाले विधान चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं । लिहाजा तमाम पार्टियां अभी से जनता को लुभाने में जुट गई हैं । रोज नए-नए वायदे और योजनाओं की घोषणा की जा रही है । नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार ने ऐसा लगता तोहफों का पिटारा खोल दिया है । 

राज्य सरकार ने हाल ही में बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया । अब बारी बिजली उपभोक्ताओं की है जिन्हे नीतीश सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है । 

मुफ्त में मिलेगी 100 यूनिट बिजली 

नीतीश सरकार सभी उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की तैयारी कर रही है ।इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए ऊर्जा विभाग ने एक प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजा है ।जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है । 

हालांकि यह सुविधा सिर्फ घरेलु उपभोक्ताओं को मिलेगा । कॉमर्शियल ग्राहकों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा । वहीं कृषि के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली पर और अधिक रियायत दिए जाने की भी संभावना जताी जा रही है ।

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इसे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का हिस्सा बताया है । पार्टी का कहना है कि सरकार समय-समय पर इस तरह के फैसले लेती रहती है जिससे राज्य की जनता को बड़ी राहत मिलेगी । इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है । 

पिछले दिनों नौकरियों को लेकर भी की थी बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों सरकारी नौकरियों को लेकर भी बड़ी घोषणा की थी । उन्होंने सरकारी नौकरियों में बिहार की महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की बात कही थी । बता दें कि नीतीश कुमार की सरकार का राज्य की महिलाओं से जुड़े विकास कार्यों पर काफी फोकस रहता है।इसकी वजह से चुनाव में उन्हे महिला वोटर्स का काफी समर्थन भी मिलता है । 

इसके अलावा कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने वृद्ध, विधवा और दिव्यागजनों को हर महीने मिलने वाले पेंशन की राशि भी 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है । 
माना जा रहा है कि चुनाव से पहले नीतीश सरकार अभी कई और लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा कर सकती है ।