महिला ने ऑटो ड्राइवर को चप्पल से मारा फिर पैरों में गिरकर मांगी माफी, जानें पूरा मामला

Authored By: News Corridors Desk | 02 Jun 2025, 05:18 PM
news-banner

बेंगलुरु में भाषा को लेकर विवादों की कड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में मशहूर गायक सोनू निगम और एक एयर फोर्स अधिकारी से जुड़े भाषा विवाद की घटनाओं के बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिंदी भाषी महिला कन्नड़ ऑटो चालक के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है।

क्या है पूरा मामला?


यह घटना बेंगलुरु के बेलन्दूर इलाके की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला, जो बाइक पर सवार थी, एक ऑटो चालक से बहस कर रही है। महिला का आरोप है कि ऑटो चालक ने गलत दिशा से आकर उसकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे उसे काफी परेशानी हुई। उसने दावा किया कि वह गर्भवती है, और ऐसे में यह हादसा खतरनाक हो सकता था।

वहीं ऑटो चालक का कहना है कि महिला की बाइक अचानक उसके ऑटो के सामने आ गई थी, लेकिन उसने टक्कर मारने से खुद को रोका। जब ऑटो चालक ने महिला के पति को कन्नड़ में कहा कि वह ध्यान से वाहन चलाएं, तो महिला भड़क गई और गाली-गलौच करने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने ऑटो चालक को चप्पल से मारना शुरू कर दिया।

घटना का वीडियो हुआ वायरल


यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला ने पहले ऑटो चालक से मारपीट की, लेकिन जब मामला बढ़ा तो बाद में वह और उसका पति ऑटो चालक और उसके परिजनों से माफी मांगते नजर आए।

यूनियन ने दिलाई माफी


ऑटो चालक ने इस घटना की शिकायत अपनी यूनियन से की। यूनियन के सदस्य मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने महिला और उसके पति से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई। दोनों को ऑटो चालक के पैर छूकर माफी मांगनी पड़ी।


माफी मांगते हुए महिला और उसके पति ने कहा,

"हम सभी कन्नड़ लोगों से हमें माफ करने की गुजारिश करते हैं। हम ऑटो ड्राइवर्स का सम्मान करते हैं। हम बेंगलुरु से प्यार करते हैं। हमें यहां का वातावरण बहुत पसंद है। हम आगे से ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे।" इस विवाद के बावजूद, दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।


यह घटना उस बड़ी बहस का हिस्सा है जो लंबे समय से कर्नाटक में भाषा को लेकर चल रही है। सोनू निगम और एयर फोर्स अधिकारी जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों के बाद, आम लोगों के बीच भी भाषा को लेकर टकराव सामने आने लगे हैं।