प्रस्तावित कॉरिडोर से नाराज सेवायतों ने मंत्रीजी को बांके बिहारीजी का दर्शन भी नहीं करने दिया...

Authored By: News Corridors Desk | 19 Jul 2025, 05:09 PM
news-banner

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए के शर्मा श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो उन्हे भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मंदिर में उनके प्रवेश करते ही सेवादारों ने विरोध शुरू कर दिया । मंत्रीजी को बिहारी जी की एक झलक भर मिल सकी क्योंकि सेवायतों ने द्वार पर पर्दा लगा दिया । 

मंत्रीजी के आगमन की सूचना पर सेवायतों के साथ-साथ गोस्वामी समाज की महिलाएं भी काली पट्टी बांधकर भगवान के दर्शन के लिए पहुंचीं । इसमें अन्य स्थानीय महिलाएं भी शामिल थी । मंत्री ए के शर्मा के सामने इन लोगों ने प्रस्तावित वृंदावन कॉरिडोर के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी । 

इस दौरान कई महिलाओं ने पुलिस पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया । पुलिस और गोस्वामी समाज के लोगों और पुलिस में कहासुनी भी देखी गई । आखिरकार हंगामे के बीच अधिकारियों ने  ए के शर्मा को गेट नंबर 4 से बाहर निकाला। हंगामा की वजह से उन्हे प्रसाद भी नहीं दिया गया । 

दूसरे कार्यक्रम स्थल पर भी विरोध जताने जा पहुंची महिलाएं

श्री बांके बिहारी मंदिर से निकलने के बाद मंत्री ए के शर्मा वीआईपी रोड स्थित जुगल गोस्वामी की गद्दी पर पहुंचे । परन्तु वहां भी महिलाएं पहुंच गई और नारेबाजी शुरू कर दी। आखिरकार उन्होंने चार महिलाओं को अंदर बुलाया और उनकी बातें सुनीं ।

महिलाओं ने वृंदावन कॉरिडोर निर्माण को लेकर अपनी बात रखी । इस पर मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि वे जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं और किसी भी फैसले में उनकी सहमति को प्राथमिकता दी जाएगी।

तेज होता जा रहा है स्थानीय महिलाओं का आंदोलन 

वृंदावन में प्रस्तावित श्रीबांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास के विरोध में स्थानीय महिलाएं 50 से अधिक दिनों से आंदोलन पर हैं । इसके 51वें दिन में प्रवेश के मौके पर उन्होंने 51 दीपक जलाकर विरोध प्रदर्शन किया । 

गोस्वामी समाज और बहुत से स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रस्तावित कॉरिडोर परियोजना से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचेगी और ब्रज की संस्कृति, यहां के लोगों का व्यवसाय और उनकी जीवनशैली पर भी नकारात्मक प्रभाव डालेगी । कॉरिडोर का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि व्यावसायिक हितों की वजह से इस परियोजना का लाया जा रहा है ।