कोरोना संक्रमितों की संख्या 6000 के पार, जानें कौन सा राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित?

Authored By: News Corridors Desk | 08 Jun 2025, 04:17 PM
news-banner

भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,133 हो गई है। बीते 24 घंटों में 6 लोगों की कोरोना से मौत भी दर्ज की गई है। इन मामलों में सबसे अधिक केस केरल से सामने आए हैं, जो पूरे देश के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

केरल में सबसे अधिक 1,950 सक्रिय मामले


केरल में बीते 24 घंटों में 144 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,950 हो चुकी है, जो देश के कुल एक्टिव केसों का लगभग आधा है। राज्य सरकार ने स्थिति को देखते हुए सभी जिलों को निगरानी और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने लोगों से मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।

अन्य राज्यों की स्थिति: पश्चिम बंगाल, दिल्ली और महाराष्ट्र


पश्चिम बंगाल में 71 नए मामले सामने आए हैं और कुल सक्रिय केस 693 हो गए हैं।

दिल्ली में 21 नए केस दर्ज किए गए, जिससे यहां कुल एक्टिव मामले 686 हो गए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि "कोविड अब मौसमी वायरल जैसा है, घबराने की जरूरत नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी है।"

महाराष्ट्र में 18 नए मामलों के साथ कुल एक्टिव केस 595 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर निगरानी रख रहा है।

WHO की रिपोर्ट: नए सबवेरिएंट पर नजर

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में बताया कि LF.7 और NB.1.8.1 जैसे सबवेरिएंट तेजी से फैल रहे हैं। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने अभी तक इन्हें "वैरिएंट ऑफ कंसर्न" नहीं माना है। इन स्ट्रेन्स के केस न केवल भारत में बल्कि चीन और एशिया के अन्य देशों में भी बढ़ रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना अब ज्यादातर लोगों में हल्के लक्षणों के साथ सामने आ रहा है, लेकिन बुजुर्गों, बच्चों और रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और टेस्टिंग में भाग लेने की अपील कर रही हैं।