होने वाले दामाद संग फरार हुई सास की लोकेशन मिली, अब साथ रखने को तैयार नहीं है बेटी

Authored By: News Corridors Desk | 10 Apr 2025, 01:36 PM
news-banner
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की परिभाषा को ही झकझोर कर रख दिया है। एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई, वो भी तब जब घर में बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। अब पुलिस ने दोनों की लोकेशन ट्रेस कर ली है और रुद्रपुर (उत्तराखंड) से उनकी गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है।

कैसे शुरू हुई ये अनोखी प्रेम कहानी?

बताया जा रहा है कि इस पूरी कहानी की शुरुआत तब हुई जब सास ने अपने होने वाले दामाद को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे 20-20 घंटे की लंबी कॉल्स तक पहुंच गया। बातचीत ने कब प्यार का रूप ले लिया, किसी को भनक तक नहीं लगी। फिर सास ने घर से गहने और नकदी समेटी और दामाद संग रफूचक्कर हो गई।

पति का दर्द: "20 साल तुमने रखा, अब भूल जाओ"

महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि वह शादी के कार्ड बांटने के लिए अपनी साली के घर गए थे। वापस लौटे तो पत्नी घर पर नहीं थी। शुरुआत में लगा कि कहीं बाहर गई होगी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह नहीं लौटी। तभी उन्हें यह भी पता चला कि दामाद भी गायब है।

जितेंद्र ने बताया कि जब उन्होंने दामाद से बात की तो उसने कहा, "20 साल तुमने रखा, अब इन्हें भूल जाओ।" यह सुनकर जितेंद्र को गहरा झटका लगा।

बेटी सदमे में, मां से रिश्ता तोड़ा

घटना का सबसे गहरा असर बेटी पर पड़ा है। उसकी शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन मां की इस हरकत ने सब कुछ तबाह कर दिया। बेटी की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसका कहना है,

"मां ने मेरी दुनिया लूट ली। अब उनसे कोई मतलब नहीं। बस हमारे पैसे और गहने वापस आ जाएं।"

बेटी के अनुसार, उसकी मां 5 लाख रुपये के गहने और 3.5 लाख रुपये नकद लेकर फरार हुई है। घर में एक पाई भी नहीं छोड़ी।

पुलिस ने सर्विलांस से लगाया दोनों का पता

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस की मदद ली। लोकेशन ट्रेस करने के बाद पता चला कि दोनों उत्तराखंड के रुद्रपुर में हैं। जानकारी के मुताबिक, दामाद पहले वहां नौकरी करता था, इसी कारण वह वहीं छिपा है। अलीगढ़ पुलिस की टीम अब रुद्रपुर पहुंच चुकी है और जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है।

इस घटना ने न सिर्फ परिवार को तोड़ कर रख दिया है, बल्कि समाज में भी यह एक चर्चा का विषय बन गई है। जहां एक ओर बेटी ने अपने भविष्य के सपने देखे थे, वहीं मां ने उन सपनों को अपने स्वार्थ के लिए कुचल दिया।