नए सीजन के साथ लौट रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’, जानें- कब से होगा शुरू

Authored By: News Corridors Desk | 24 May 2025, 02:54 PM
news-banner
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के जरिए फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। इस पॉपुलर शो के तीसरे सीज़न का पहला प्रोमो शनिवार को जारी कर दिया गया है, जिसमें पुराने फेवरेट किरदारों के साथ कुछ नए ट्विस्ट और मजेदार पंचेस देखने को मिले।

प्रोमो में दिखा कपिल शर्मा का खास अंदाज

प्रोमो की शुरुआत होती है कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की मजेदार बातचीत से। कपिल, अर्चना से कहते हैं “कहां हो बेब्स?” जिस पर अर्चना जवाब देती हैं, “मैं तो बैंक आई हुई हूं।” कपिल तुरंत बोलते हैं, “अरे लोन-वोन लेने की जरूरत नहीं है, अपना सीजन 3 आ रहा है।” इसके बाद बाकी किरदार भी फोन कॉल्स के जरिए जुड़ते हैं, जिसमें कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर का शानदार हास्य अंदाज देखने को मिलता है।

पुराने चेहरे फिर करेंगे धमाल

इस सीज़न में कपिल शर्मा के साथ एक बार फिर से मंच पर नजर आएंगे सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक। तीनों अपने आइकॉनिक किरदारों के साथ लौट रहे हैं, जिससे दर्शकों को पुरानी यादें ताजा होने वाली हैं। वहीं, हमेशा की तरह जज की कुर्सी पर विराजमान होंगी अर्चना पूरन सिंह, जिनकी हंसी शो की जान बन चुकी है।

प्रोमो के अंत में कपिल शर्मा खुद स्क्रीन पर आते हैं और कहते हैं, “तो हम आ रहे हैं नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 3’ लेकर बहुत जल्द। अब हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार।” प्रोमो से साफ है कि इस बार शो में कुछ नया और एक्सपेरिमेंटल देखने को मिल सकता है।

कब और कहां देखें ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’?

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर करते हुए इसकी स्ट्रीमिंग डेट भी घोषित कर दी है। शो का नया सीज़न 21 जून 2025 से स्ट्रीम होगा। हर शनिवार यानी हर “फनीवार” को यह शो नए एपिसोड्स के साथ दर्शकों को हंसी का तगड़ा डोज़ देगा।

कपिल शर्मा और उनकी टीम से हमेशा की तरह दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट की उम्मीद है। इस बार सुनील ग्रोवर की वापसी और पुराने गैंग की मौजूदगी से यह सीज़न पहले से ज्यादा मजेदार और स्पेशल होने वाला है।