दुनिया के बड़े राजनेताों के दोरे हों या फिर बड़े सलिब्रिटीज के कार्यक्रम,कैमरे हमेशा मुस्तैद रहते हैं । इसलिए पब्लिक अपीयरेंस के दौरान ये लोग काफी सतर्क रहते हैं । इसके बावजूद भी कई बार ऐसे पल कैमरे में कैद हो जाते हैं जो संबंधित नेता या किसी अन्य बड़ी शख्सियत के लिए शर्मिंदगी या असहजता का वायस बन जाते हैं ।
ऐसा ही कुछ हो रहा है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ । मैक्रों इस समय दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर हैं। इसी सिलसिले में वह सोमवार को वियतनाम पहुंचे। हालांकि उनकी यह यात्रा कूटनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, और इस पर दुनिया भर की नजरें टिकीं हैं । परन्तु उनका विमान जब हनोई में उतरा और उसका गेट जो नजारा दिखा उसने लोगों को हैरान कर दिया । कैमरे में कैद हुई कुछ पलों की यह घटना सारी सुर्खियां बटोर ले गई ।
क्या है पूरा मामला ?
घटना उस समय की है जब राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वियतनाम में अपने विशेष विमान से नीचे उतर रहे थे । घटना से जुड़े वायरल वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि पत्नी ब्रिगिट उनके चेहरे पर धक्का दे रही हैं इसी दौरान प्लेन का दरवाज़ा खुल जाता है ।
इसके बाद राष्ट्रपति मैक्रों को जैसे ही कैमरों की उपस्थिति का एहसास होता है वह तुरंत अपने चेहरे के हावभाव बदलते हैं और मुस्कुराते हुए सार्वजनिक मुद्रा में आ जाते हैं। इसके बाद दोनों विमान की सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं। हालांकि इस दौरान ऐसा भी लग रहा है कि राष्ट्रपति मैक्रों चाहते हैं कि पत्नी उनका हाथ थामे लेकिन ब्रिजिट बिना कोई प्रतिक्रिया दिए आगे बढ़ जाती हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति भवन ने दी प्रतिक्रिया
इस पूरे घटनाक्रम पर फ्रांस के राष्ट्रपति भवन एलीसी पैलेस की ओर से पहले तो इसकी अनदेखी करने की कोशिश की गई । लेकिन जब यह वीडियो वायरल हुआ और दुनिया भर की मीडिया में सुर्खियां बना तब सीएनएन से जुड़े फ्रांसीसी चैनल बीएफएम टीवी को राष्ट्रपति से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि कपल के 'एक साथ होने का क्षण' था और यह एक हल्का-फुल्का पारिवारिक क्षण था, जिसे कुछ लोगों ने बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया।
सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई रिपोर्ट्स में कहा गया कि ,“यह एक ऐसा क्षण था जब राष्ट्रपति और उनकी पत्नी यात्रा शुरू होने से पहले अंतिम बार आराम कर रहे थे और एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे ।” इसके साथ ही उन्होंने इस घटना को तूल देने के पीछे रूस समर्थक ट्रोल्स का हाथ बता रहे हैं ।
जैसे ही यह वीडियो बायरल हुआ सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने इसे एक सामान्य पति-पत्नी के बीच का हल्का-फुल्का क्षण बताया, तो कुछ ने इसमें ‘राजनीतिक संकेत’भी ढूंढने की कोशिश की । वीडियो को लेकर कई मीम्स और प्रतिक्रियाएं भी वायरल हो रही हैं, जिनमें मज़ाक से लेकर गंभीर विश्लेषण तक शामिल हैं।
मैक्रों- ब्रिगिट का रिश्ता, जो हमेशा चर्चा में रहता है
राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट का संबंध शुरुआत से ही चर्चा का विषय रहा है। ब्रिजिट राष्ट्रपति मैक्रों की स्कूल टीचर रह चुकी हैं। जब मैक्रों मात्र 15 वर्ष के थे, तब उनकी पहली मुलाकात ब्रिगिट से हुई थी। दिलचस्प बात यह भी है कि ब्रिगिट की बेटी मैक्रों की क्लासमेट थी । वर्ष 2007 में उन्होंने विवाह कर लिया । मैक्रों और ब्रिगिट की उम्र में करीब 25 वर्षों का फासला है ।