महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति खेत की जुताई करते नजर आए। वीडियो में देखा गया कि लगभग 75 वर्षीय अंबादास पवार खुद बैल की जगह हल खींचते हैं, जबकि उनकी पत्नी पीछे से हल संभालती हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, देशभर के लोगों की संवेदनाएं उमड़ पड़ीं।
वीडियो देखकर सोनू सूद आए मदद के लिए आगे
इस वीडियो ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का भी ध्यान खींचा। उन्होंने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "आप उनका नंबर भेजिए, हम उनके लिए बैल की व्यवस्था करवाएंगे।" सोनू सूद के इस कदम की सराहना हर तरफ होने लगी और यह दिखा कि सोशल मीडिया पर मानवीयता अभी भी ज़िंदा है।
वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया। लातूर के तालुका कृषि अधिकारी सचिन बावगे ने बताया कि उनकी टीम ने बुजुर्ग दंपत्ति से मुलाकात की और उनकी जमीन और स्थिति का जायजा लिया। अंबादास पवार के पास 4 बीघा जमीन है जो केवल वर्षा पर निर्भर करती है। उनके पास खेती के लिए जरूरी उपकरण नहीं हैं।
जल्द मिलेगा ट्रैक्टर और 1.25 लाख रुपये की मदद
कृषि अधिकारी ने यह भी बताया कि पवार दंपत्ति के पास अब तक कृषि पहचान पत्र नहीं था, जिसकी प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई है। सरकारी योजना के तहत उन्हें कृषि उपकरण, एक ट्रैक्टर और 1.25 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह सहायता विशेष रूप से उन किसानों के लिए है जिनके पास 5 बीघा से कम जमीन है।
बुजुर्ग अंबादास पवार और उनकी पत्नी की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वे खेत की जुताई के लिए बैल या ट्रैक्टर किराए पर लेने में भी असमर्थ थे। मजबूरी में उन्होंने खुद ही खेत जोतना शुरू किया। इसी दौरान किसी ने इस मार्मिक दृश्य का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसी वीडियो ने उनकी तक़दीर को बदलने का काम किया।