प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पहलगाम में निर्दोष लोगों के हत्यारे और उनके आकाओं को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा । बिहार के मधुबनी में एक जमसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होने कल्पना भी नहीं की होगी । उन्होने कहा कि उन्हे मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है । 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति से देश मुंहतोड़ जवाब देगा ।
बयान को अंग्रेजी में दोहरा कर दुनिया को दिया संदेश
दुनिया भर के दोशों को संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से अपने ऐलान को अंग्रेजी में भी दोहराया । उनके इस बयान की गूंज पड़ोस से लेकर अन्य अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर भी सुनाई दे रही है । उन्होने कहा , " आज मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया से कहता हूं कि हम आतंकियों और उनके समर्थकों की पहचान कर उन्हें दंडित करेंगे । आतंकवाद से भारत के जज्बे को कभी तोड़ा नहीं जा सकेगा । आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, आतंकी हमले के सभी पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है । उन्होने कहा कि इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया है, किसी ने अपना भाई खोया है, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है. उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई उड़िया था, कोई गुजराती था कोई यहां बिहार का लाल था । आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है।
दुश्मनों ने देश की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों ने सिर्फ निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर ही कायराना हमला नहीं किया है बल्कि भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है । उन्होने कहा कि, 'मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं, जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी । सजा मिलकर के रहेगी...हम पृथ्वी के अंतिम छोर तक उनका पीछा करेंगे ।'
गौरतलब है कि पहलगाम की बैसारन घाटी में मंगलवार को आतंकियों ने निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों की उनका धर्म पूछकर बेरहमी से हत्या कर दी थी । उनके हमले में 26 मारे गए हैं जबकि 17 घायल हुए हैं । घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है ।
'