इश्क में दीवाने आशिक क्या कुछ नहीं कर गुजरते! कोई चांद-तारे तोड़ने की बात करता है, तो कोई दुनिया की परवाह किए बिना अपनी मोहब्बत को पाने की कोशिश करता है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला हरियाणा के सोनीपत से सामने आया है, जहां एक छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॉयज़ हॉस्टल के अंदर लाने की कोशिश की – लेकिन पकड़ा गया।
गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर लाया छात्र
यह मामला हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज़ हॉस्टल का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हुआ है। यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है और कॉलेज प्रशासन की सख्ती पर भी सवाल उठने लगे हैं।
बॉयज़ हॉस्टल में लड़कियों का आना सख्त मना होता है, लेकिन प्रेम में पागल एक छात्र ने सारे नियमों को ताक पर रख दिया। उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बड़े सूटकेस में छिपाया और उसे हॉस्टल के भीतर लाने की कोशिश की। कुछ समय के लिए सब ठीक भी रहा, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।
लड़की की चीख ने खोल दी पोल
सूत्रों के मुताबिक, जब छात्र सूटकेस को लेकर हॉस्टल में घुस रहा था, तभी अंदर छिपी लड़की की एक हल्की चीख बाहर आ गई। सिक्योरिटी गार्ड्स को शक हुआ और उन्होंने सूटकेस की तलाशी लेने का फैसला किया। जब सूटकेस खोला गया तो उसमें से कोई सामान नहीं बल्कि एक जिंदा लड़की निकली।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सिक्योरिटी गार्ड्स सूटकेस खोलती हैं और जैसे ही उसे खोलती हैं, अंदर से लड़की निकलती है। यह देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग दंग रह जाते हैं। लड़की को तुरंत सूटकेस से बाहर निकाला गया और मामले की जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी गई।
लड़की कौन थी, अब तक नहीं हुआ साफ
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह लड़की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की ही छात्रा थी या बाहर से आई थी। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई कार्रवाई की घोषणा की जाएगी।
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज़ हो गईं। कुछ ने इसे "इश्क का पागलपन" बताया तो कईयों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। मीम्स की भी बाढ़ आ गई है और मामला अब राष्ट्रीय सुर्खियों में है।