गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या की गुत्थी सुलझने की बजाए उलझती हुई दिख रही है है । इस घटना ने पूरे समाज को हिला कर रख दिया है । पिता दीपक यादव ने अपनी ही बेटी की इतनी निर्ममता से जान क्यों ले ली, इसको लेकर पुलिस जो थ्योरी बता रही है, उसमें कई पेंच दिख रहे हैं ।
गुरुवार को पुलिस ने बताया था कि राधिका यादव ने अपना टेनिस एकेडमी चलाती थी जो पिता दीपक यादव को पसंद नहीं था । उन्होंने कई बार राधिका से इसे बंद करने के लिए कहा, लेकिन जब राधिका नहीं मानी । इसी को लेकर विवाद गहराता गया और गुस्से में दीपक ने अपनी बेटी को गोली मार दी । 
पुलिस का कहना है कि दीपक यादव को गांव में लोग ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई पर जी रहा है । इसके लेकर वह काफी परेशान था और चाहता था कि राधिका अपना टेनिस एकेडमी बंद कर दे। दीपक का कहना था कि घर में पैसे की कमी नहीं नहीं है तो राधिका को काम करने की क्या जरूरत है । लेकिन राधिका अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी इसलिए उसने अपना टेनिस एकैडमी बंद करने से इनकार कर दिया था । इसको लेकर काफी विवाद चल रहा था ।
लेकिन दीपक के जानने वालों और गांव के लोगों का कहना है कि वह एक रसूखदार व्यक्ति है और उसके पास पैसे की कमी नहीं है । वह अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर नहीं था ।  ऐसे में यह बात समझ से बाहर है कि गांव वाले उसे बेटी की कमाई पर जीने के ताने मारते होंगे।
क्या वाकई एकेडमी बंद करने को लेकर हत्या हुई?
पुलिस का दावा है कि दीपक यादव को यह मंजूर नहीं था कि उसकी बेटी राधिका टेनिस एकेडमी चलाए । लेकिन सवाल उठता है कि जिस पिता ने अपनी बेटी को टेनिस सिखाने के लिए रैकेट खरीद कर दिया,उसे महंगी ट्रेनिंग दिलाई और बाद में टेनिस एकेडमी खोलने में भी मदद की,वही पिता अचानक एकेडमी बंद करने के लिए हत्या क्यों करेगा ?
राधिका की मौत के बाद एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक युवक के साथ नजर आ रही है। यह वीडियो एक म्यूजिक एल्बम का हिस्सा है, जो करीब एक साल पहले शूट हुआ था । इस वीडियो में प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। बताया जाता है कि राधिका के पिता को उसका वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर डालना पसंद नहीं था । 
राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स कैसे हुए गायब?
इस केस में एक और चौंकाने वाला पहलू  सामने आया है । राधिका के सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक से गायब हो गए हैं । पहले वह इन प्लेटफॉर्म्स पर काफी सक्रिय रहती थीं, लेकिन अब उनके सारे अकाउंट या तो डिलीट हो चुके हैं या फिर पूरी तरह इनएक्टिव हैं । पुलिस को शक है कि किसी ने जानबूझकर ये अकाउंट्स हटवाए हैं ।
 पूरे मामले में अबतक जो कहानियाँ सामने आ रही हैं, वे अधूरी और विरोधाभासी लग रही हैं । बहरहाल जांच जारी है और पुलिस तमाम एंगल्स को इसमें शामिल कर रही है ।