राघोपुर में तेजप्रताप यादव का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा। तेज प्रताप ने साधा निशाना

Authored By: News Corridors Desk | 10 Sep 2025, 05:05 PM
news-banner

बिहार की सियासी जंग में तेज प्रताप का एक्शन तेजस्वी की टेंशन बढ़ाता ही जा रहा है, अब तेज प्रताप सीधे पहुँच गए हैं तेजस्वी की विधानसभा सीट पर बाढ़ पीड़ितों से मिलने, क्या ये तेज प्रताप का सोचा समझा दाँव है, क्या ये तेजस्वी को राघोपुरा से हराने का प्लान है ? क्या ये तेजस्वी को विधानसभा से दूर करने की साज़िश है क्योंकि शायद तेजस्वी ने ही तेज प्रताप को घर और पार्टी से दूर किया है ? क्या ज़मीन की लड़ाई बोलकर तेजस्वी से ऐसा बदला लेने की सोच रहे हैं।

तेजस्वी के लिए बड़ा खतरा हैं तेज प्रताप, ख़ुद ही समझिए।

जब से तेजप्रताप यादव घर और पार्टी से निकाले गए हैं  तब से उनके और तेजस्वी यादव के बीच लगातार बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा है, तेजप्रताप को घर से निकालने तक की खबरें आईं, तेजप्रताप यादव खुद राघोपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे हैं और राहत सामग्री वितरित की, उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद रही। सवाल यह उठता है कि अगर तेजप्रताप इतने सक्रिय हैं तो उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव को इस क्षेत्र से वोट मिल पाएंगे या नहीं? राघोपुरा से उन्होंने सरकार के साथ-साथ तेजस्वी को नसीहत भी दे डाली,उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोग मदद की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने इशारों में अपने भाई तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि “यहां के विधायक को भी समय निकालकर लोगों से मिलना चाहिए और परिवार छोड़कर जनता के दुख-दर्द को समझना चाहिए। बिहार सरकार फेल है और मेरे भाई तेजस्वी यादव भी फेल हैं। यहां तक कि कोई मदद नहीं पहुंची, सिर्फ नाच-गाना चल रहा है।उनके अचानक राघोपुर पहुंचने को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि बाढ़ प्रभावितों के बीच सक्रियता दिखाकर तेजप्रताप अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करना चाहते हैं, और इससे तेजस्वी यादव की स्थिति पर भी असर पड़ सकता है।

बहती अंग मई हाथ धोते हुए, श्रेयसी ने तेज प्रताप पर भी साधा निशाना।

तेज प्रताप के आरोपों को धार दे दी  जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। श्रेयसी सिंह ने तेजप्रताप के इस बयान का समर्थन किया और कहा कि सच में तेजस्वी का विधानसभा क्षेत्र राघोपुर बाढ़ में डूबा हुआ है, लेकिन वह मरीन ड्राइव पर रील बनाने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने क्षेत्र में रहकर जनता की सेवा करनी चाहिए। हालांकि, श्रेयसी ने तेजप्रताप यादव पर भी कटाक्ष किया और कहा कि उन्होंने भी कई ऐसी हरकतें की हैं जो शोभा नहीं देतीं। उन्होंने दोनों भाइयों पर हमला करते हुए कहा, “इन दोनों भाइयों में तालमेल नहीं है और न ही इनमें कोई संस्कार है।”

हालांकि, जब उनसे राघोपुर सीट से उम्मीदवार उतारने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ किया कि “फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है, आगे देखा जाएगा।” आरजेडी से बाहर होने के बाद तेजप्रताप पूरे बिहार में लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं और लोगों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं…तो मामला सीट तक पहुँच चुका है वैसे भी राजनीति संकेतों का खेल है और तेज प्रताप ने तेजस्वी को खतरे का संकेत दे दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि भाई भाई कि ये सियासी जंग कहां और किधर जाएगी