आरोपों की बौछार: तेजस्वी की रैली में पीएम की मां के लिए अपशब्द

Authored By: News Corridors Desk | 21 Sep 2025, 06:22 PM
news-banner

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है। 'बिहार अधिकार यात्रा' के समापन पर महुआ में हुई सभा में RJD नेता तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान भीड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित अपशब्द कहे गए। बीजेपी ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसे लोकतंत्र का अपमान बताया है।

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि वे मंच से समर्थकों को उकसा रहे थे और गालीबाजी रोकने की कोई कोशिश नहीं की।

पलटवार और सफाई: RJD ने वीडियो को बताया फर्जी

RJD ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि पूरा भाषण उनके फेसबुक पेज पर उपलब्ध है और उसमें कहीं कोई आपत्तिजनक शब्द नहीं है। पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने आरोप लगाया कि बीजेपी तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता और 'बिहार अधिकार यात्रा' की सफलता से घबरा गई है, इसलिए साजिश के तहत ऐसे हथकंडे अपना रही है। RJD का कहना है कि बीजेपी इस मुद्दे को चुनावी लाभ के लिए तूल दे रही है।

सियासत गरम: क्या विवाद चुनाव को प्रभावित करेगा?

यह कोई पहला मामला नहीं है जब पीएम मोदी की मां को लेकर विवाद खड़ा हुआ हो। इससे पहले दरभंगा में कांग्रेस के मंच से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जिसे लेकर पीएम मोदी भावुक हो गए थे। अब फिर से यह मुद्दा चुनावी बहस के केंद्र में आ गया है।

बीजेपी इसे आरजेडी की "गुंडई संस्कृति" बता रही है, तो RJD इसे बीजेपी की "ड्रामा पॉलिटिक्स" कह रही है। बिहार की जनता अब यह तय करेगी कि ये आरोप-प्रत्यारोप असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश हैं या फिर सच में राजनीति के स्तर में गिरावट का संकेत।