जनसभा में एक ऐलान कर सुर्खियों में छा गए तेजप्रताप...जानिए किस-किस पर साधा निशाना ?

Authored By: News Corridors Desk | 03 Sep 2025, 06:28 PM
news-banner

विधान सभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही बिहार में राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं । मंच सिर्फ सत्ता पक्ष और विपक्ष का ही नहीं सजा है, बल्कि कई और किरदार भी आम लोगों और मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं । ऐसे ही एक किरदार हैं लालू यादव के बड़े पुत्र और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव जिन्हे पिता लालू यादव ने पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है ।

लालू यादव के घोषित उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव जब राहुल गांधी के साथ मिलकर कथित वोट चोरी के खिलाफ अभियान चलाने में व्यस्त है, तब तेज प्रताप यादवअलग-अलग क्षेत्रों में घूम-घूम कर जनता से संवाद कर रहे हैं।वैसे तो उनका तौर-तरीका और अंदाज अक्सर ही खबरों में रहता है,लेकिन मंगलवार को अरवल में उन्होंने जो किया वो पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है । 

नेता जमीन पर और जनता कुर्सी पर बैठेगी-तेजप्रताप

अरवल में आयोजित रोड शो और जन संवाद सम्मेलन में तेजप्रताप अपने पुराने रंग और तेवर में दिखे । सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से वादा किया कि अब उनके मंच पर कुर्सी नहीं होगी । नेता मंच पर बिछे दरी पर पर बैठेंगे और सामने जनता को कुर्सी पर बैठाया जाएगा । तेजप्रताप ने कहा कि वे खुद भी जमीन पर बैठकर ही लोगों की बात सुनेंगे। 

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बेरोजगारी, पलायन और अपराध जैसे मुद्दों को उठाया और सीधे तौर पर नीतीश सरकार को घेरा। तेज प्रताप ने साफ कहा कि अब वक्त जनता को आगे लाने का है, और नेता को पीछे खड़े होने का।

बेरोजगारी, पलायन और कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा

तेज प्रताप ने बिहार में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को एक बड़ी समस्या बताया। उन्होंने कहा कि आज राज्य के लाखों युवा रोजगार की तलाश में हर साल दूसरे राज्यों का रुख कर रहे हैं। यह न केवल युवाओं के भविष्य के लिए, बल्कि बिहार की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के लिए भी चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए और युवाओं को रोजगार के अवसर देने चाहिए ताकि वे अपने घर में ही रहकर कुछ कर सकें।

तेज प्रताप यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में अब दिनदहाड़े हत्याएं और लूट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। सरकार कानून-व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह असफल रही है। 

युवाओं से की राजनीति में आने की अपील

तेज प्रताप यादव ने जनसभा में युवाओं से खास अपील की कि वे अब सिर्फ वोटर न बनें, बल्कि राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि बिहार का असली बदलाव तभी संभव है जब युवा खुद आगे आकर राजनीतिक नेतृत्व करें। 

तेज प्रताप यादव ने अपने भाषण में 'बहुरूपिया' नेताओं से जनता को सावधान रहने को कहा । हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि 'बहुरूपिया' नेता कौन है । तेज प्रताप ने  कहा कि कुछ नेता सिर्फ चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं और चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाते हैं। 

बता दें कि आरजेडी से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव 'जनशक्ति जनता दल' के बैनर के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं । उन्होंने अपनी नई राजनीतिक टीम बनाई है, जिसे ‘टीम तेज प्रताप’ नाम दिया गया है। इसमें वीवीआईपी और भोजपुरिया जनमोर्चा जैसी कुल पांच छोटी पार्टियां शामिल हैं।