भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। इस बीच बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव सबसे मुखर और सक्रिय नज़र आ रहे हैं। उन्होंने बॉर्डर पर जाकर देश सेवा करने की इच्छा ज़ाहिर की है।
तेज प्रताप यादव की भावुक अपील
तेज प्रताप यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावनात्मक पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि उन्हें देश की सेवा का अवसर दिया जाए। उन्होंने लिखा:
"माननीय प्रधानमंत्री जी, वंदे मातरम्। विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं। मैं तेज प्रताप यादव, पिता-लालू प्रसाद यादव, निवासी-पटना, राज्य-बिहार, बतौर पायलट भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं।"
तेज प्रताप ने आगे लिखा कि यदि देश की रक्षा करते हुए उनके प्राण भी चले जाएं तो वे इसे सौभाग्य मानेंगे।
"नागरिकों को भी मिले सेवा का अवसर"
तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि संकट की इस घड़ी में केवल सेना ही नहीं, बल्कि देश के नागरिकों को भी देश सेवा का अवसर मिलना चाहिए। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी और कई लोगों ने उनके जज़्बे की सराहना की।
लालू यादव ने भी जताया सेना पर भरोसा
तेज प्रताप यादव के इस जोशिले बयान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी बयान जारी कर भारतीय सेना के प्रति अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा, "हमें भारतीय सेना पर गर्व है। हम पूरी तरह से सेना के साथ हैं। जय हिंद!"
हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वे सरकार का समर्थन करेंगे या सेना का, तो लालू यादव ने स्पष्ट रूप से सेना का नाम लिया।