मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में रखा गया है। अदालत से उसे 18 दिन की कस्टडी मिली है और इसी दौरान एनआईए की टीम उससे हर दिन 8 से 10 घंटे पूछताछ कर रही है। राणा को एक सेंट्रलाइज्ड एसी बिल्डिंग में रखा गया है, लेकिन फिर भी वह दिल्ली की गर्मी से परेशान नजर आ रहा है।
“अमेरिका जैसी ठंडी कहां!” – राणा की शिकायत
सूत्रों के मुताबिक राणा ने अफसरों से कहा कि दिल्ली की गर्मी अमेरिका की तुलना में बेहद ज्यादा है, और वह इसे सहन नहीं कर पा रहा है। हालांकि वह एसी बिल्डिंग में है, फिर भी मौसम को लेकर उसकी लगातार शिकायतें जारी हैं। यही नहीं, राणा ने अपने छोटे भाई से बात करने की इच्छा भी जताई है, जो कनाडा में रहता है।
विदेश मंत्रालय का सख्त संदेश
गुरुवार को इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि "पाकिस्तान लाख कोशिशें कर ले, लेकिन उसकी पहचान वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में बनी रहेगी।" उन्होंने आगे कहा कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी है कि मुंबई हमले के अन्य अपराधियों को भी अब न्याय के कठघरे में लाना ही होगा।
एनआईए की पूछताछ के दौरान राणा भारत की न्यायिक प्रक्रिया को गहराई से समझने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में उसने सरकारी वकील से मुलाकात कर UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत लगाए गए आरोपों की जानकारी ली। वह जानना चाहता है कि उस पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी।
नमाज़ और खानपान का रखा जा रहा है ध्यान
एनआईए की हिरासत में रहते हुए राणा को नमाज़ अदा करने की इजाज़त दी गई है। इसके अलावा उसे नियमों के मुताबिक भोजन भी मुहैया कराया जा रहा है। हालांकि, उसका मुख्य फोकस यही है कि वह अमेरिकी कानूनी प्रक्रियाओं की तुलना में भारत की न्याय व्यवस्था को समझ सके।
तहव्वुर राणा ने अ