सीएम योगी ने ली रवि किशन की मजेदार चुटकी

Authored By: News Corridors Desk | 11 Oct 2025, 04:08 PM
news-banner

गोरखपुर में लगे 'स्वदेशी मेला' में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने लोगों को हैरान भी किया और हँसा भी दिया। भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन, जो अक्सर GST और स्वदेशी पर बातें करते हैं, इस मेले में जब मंच पर पहुंचे तो उनकी कलाई पर विदेशी ब्रांड की घड़ी चमक रही थी। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब 'स्वदेशी अपनाओ' का संदेश दिया, तो लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। लेकिन तभी रवि किशन की घड़ी पर सबकी नजर गई और हलचल मच गई। 

सवाल उठने लगे- जो स्वदेशी की बात करने आए हैं, क्या उनके अपने हाथ में विदेशी समय चल रहा है? इसी बात पर सीएम योगी ने भी हँसते हुए हल्की चुटकी ली और कहा कि जो बोलो वही करो, और जो करो वही बोलो। "ऐसा नहीं होना चाहिए कि रवि किशन स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहनें,  इस हल्के-फुल्के व्यंग्य ने पूरे मंच और भीड़ को हँसी से भर दिया।

लोगों से दीपावली पर स्वदेशी चीजें खरीदने की खास अपील की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में लगे 'स्वदेशी मेला' में हिस्सा लिया और लोगों से दीपावली पर स्वदेशी चीजें खरीदने की खास अपील की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में नए-नए उद्योग तेजी से खुल रहे हैं और युवाओं के लिए रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी मेहनत कर रही है ताकि 'मेड इन यूपी' ब्रांड को एक नई पहचान मिले।

सरकार का फोकस: आत्मनिर्भर भारत की ओर

मंच से मस्ती-मज़ाक के साथ सीएम योगी ने गंभीर संदेश भी दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 34 करोड़ रुपये की मदद दी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लोकल प्रोडक्ट्स को अपनाएं और खासकर त्योहारों पर स्वदेशी चीजों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से लेकर ग्रेटर नोएडा तक ऐसे आयोजन आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा कदम हैं।