जसप्रीत बुमराह की IPL 2025 में वापसी पर सस्पेंस, तारीख अब तक तय नहीं

Authored By: News Corridors Desk | 02 Apr 2025, 02:41 PM
news-banner
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के IPL 2025 में खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। ताजा अपडेट के अनुसार, उनकी वापसी की कोई निर्धारित तारीख नहीं है और उन्हें मिड-अप्रैल तक का समय लग सकता है।

पहले खबर थी कि बुमराह 1 अप्रैल से मुंबई इंडियंस को जॉइन कर सकते हैं, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि उन्हें और इंतजार करना होगा। वहीं, गेंदबाज आकाशदीप की वापसी 10 अप्रैल तक संभव बताई जा रही है।

हालांकि, बुमराह पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन BCCI की मेडिकल टीम उनकी वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सतर्क है। टीम को लगता है कि अगर तुरंत उनका वर्कलोड बढ़ाया गया तो फिर से चोट लगने का खतरा हो सकता है। इसी कारण उन्हें अभी और आराम देने का फैसला किया गया है।

BCCI का यह फैसला IPL 2025 के बाद इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बोर्ड नहीं चाहता कि बुमराह की चोट फिर से उभर जाए और वह आगामी महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर हो जाएं।

बुमराह की वापसी की कोई पक्की तारीख नहीं

BCCI के सूत्रों के मुताबिक, बुमराह की चोट गंभीर थी, इसलिए उन्हें दोबारा स्ट्रेस फ्रैक्चर से बचाने के लिए सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन अभी लय में लौटने में समय लग सकता है। फिलहाल उनकी वापसी की कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन मिड-अप्रैल तक उनकी वापसी संभव मानी जा रही है।

बुमराह के साथ-साथ तेज गेंदबाज आकाशदीप की वापसी की खबर भी आई है। सूत्रों के अनुसार, वह 10 अप्रैल तक पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह अपनी लोअर बैक इंजरी से उबर रहे हैं, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी टेस्ट के दौरान हुई थी। वहीं, आकाशदीप को भी बैक इंजरी की समस्या थी। दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से किसी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच में नहीं खेले हैं। इंजरी के चलते ही बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया से बाहर रहे थे।