कोलकाता लॉ कॉलेज के कैंपस में छात्रा से गैंगरेप ! 3 आरोपी गिरफ्तार, एक का टीएमसी से कनेक्शन

Authored By: News Corridors Desk | 27 Jun 2025, 02:16 PM
news-banner

कोलकाता : शहर के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप की सनसनीखेज खबर सामने आई है । इस दरिंदगी को अंजाम देने में कॉलेज के एक पूर्व और दो वर्तमान छात्रों पर आरोप है जिन्हे पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । 

गैंगरेप का पहला आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र 31 साल का मणोजित मिश्रा है जिसका ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से सीधा कनेक्शन सामने आया है । मणोजित मिश्रा साउथ कोलकाता त्रिणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी ) से जुड़ा है ।

 दूसरा आरोपी 19 वर्षीय जैब अहमद है जो लॉ कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और तीसरा आरोपी 20 वर्षीय प्रमित मुखर्जी है । प्रमित भी लॉ कॉलेज का मौजूदा छात्र है । 

घटना 25 जून की रात की बताई जाती है। पीड़ित छात्रा ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें कॉलेज परिसर के भीतर शाम साढ़े सात बजे से रात दस बजकर पचास मिनट  उसके साथ गैंगरेप की बात कही है । पीड़िता के मुताबिक एक आरोपी ने उसके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने ठुकरा दिया । इससे नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया । 

तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त 

पुलिस ने पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच के बाद उसका बयान दर्ज कर लिया है । मामले से जुड़े कई गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं । तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल को सील कर दिया है ।  

कसबा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद दबिश देना शुरू किया । जल्द ही दो आरोपियों को तालबगान क्रॉसिंग के पास सिद्धार्थ शंकर शिशु रॉय उद्यान के सामने से और तीसरे आरोपी को उसके घर से दबोच लिया गया ।  तीनों आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने 14 दिन की रिमांड की मांग की थी। हालांकि अदालत ने तीनों को अगले मंगलवार तक ही पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।

घटना पर शुरू हुई सियासत 

इस सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है , परन्तु  साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज प्रशासन की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। घटना को लेकर छात्र और अभिभावक काफी गुस्से में हैं । कई सामाजिक संगठन भी सक्रिय हो गए हैं । कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं । 

इस बीच घटना ने सियासी रंग लेना भी शुरू कर दिया है ।  बीजेपी ने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है । बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी के राज में महिला असुरक्षित है । 

इस घटना ने लोगों को पिछले साल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और मर्डर कांड की याद दिला दी है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा की बर्बर तरीके से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी । उस घटना को अंजाम देने वाले संजय रॉय को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी ।