कांवड़ यात्रा में उपद्रव करने वालों पर होगा सख्त एक्शन, कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद बोले योगी

Authored By: News Corridors Desk | 20 Jul 2025, 08:04 PM
news-banner

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांवड यात्रा के उमंग और उत्साह को भंग करने के कुत्सित प्रयास हो रहे हैं । लेकिन ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा । उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । कांवड़ यात्रा के दौरान हाल में सामने आई इस तरह की कुछ घटनाओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज हैं । 

रविवार को मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में अशांति फैलाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा । सीएम योगी ने कहा कि सबके सीसीटीवी फूटेज हैं । जिन्होंने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया है, जो भी उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं बेनकाब होंगे । यात्रा समाप्त होने के बाद उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कांवड़ियों को आगाह किया कि उनके बीच उपद्रवी किसी भेष में छुपे होंगे, जिनका षडयंत्र सफल न होने पाए।

आस्था को चोट पहुंचाने वालों से सतर्क रहने की अपील

सीएम योगी ने लोगों से कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनाए रखने की अपील की है । उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा उत्साह, श्रद्धा, भक्ति और उमंग से भरा हुआ है । परन्तु कुछ लोग इसे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं ।  सोशल मीडिया पर गलत संदेश फैलाकर और अन्य साधनों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे लोगों को अपने बीच में ना घुसने दें । 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिव लोकमंगल के देवता हैं । उनकी कृपा इस समय सभी शिव भक्तों पर बरस रही हैं । इस यात्रा से करोड़ों लोगों की भावना जुड़ी हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर किसी को ऐसा कोई व्यक्ति दिखाई दे जो यात्रा में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहा हो, तो लोग खुद कानून हाथ में न लें, बल्कि प्रशासन को तुरंत इसकी जानकारी दें ।

सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन हमें दूसरों की परेशानी भी समझनी होगी । कांवड़ लेकर चलने वाले भक्तों से मुख्यमंत्री ने अपील किया है कि वह अपने साथ चलने वाले श्रद्धालुओं और सामान्य यात्रियों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखें । उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी तो अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन सबको अपना दायित्व समझना होगा । लोग चौराहों और सड़कों पर गंदगी न फैलाएं और सवच्छता को बनाए रखें । 

sWNgLGXcSNEHPrZ.jpeg

कांवड़ियों पर 11 मिनट तक पुष्पवर्षा 

रविवार को सीएम योगी ने पहले मेरठ से मुजफ्फरनगर तक कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया । इसके बाद मेरठ के मोदीपुरम में मंच से कांवड़ियों पर फूल बरसाए। करीब 11 मिनट तक वह फूलों कि वर्षा करते रहे । इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे।