SRH vs PBKS IPL 2025: सनराइर्स हैदराबाद की 8 विकेट से जीत, अभिषेक का रिकॉर्ड शतक, दिग्गजों ने ऐसे दी बधाई

Authored By: News Corridors Desk | 13 Apr 2025, 05:31 PM
news-banner

आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का तूफान एक बार फिर देखने को मिला। लगातार 4 मैच में हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को आखिर एक अदद जीत मिल ही गई है। 246 रन के लक्ष्य को सनराइजर्स ने नौ गेंद रहते हासिल कर लिया। इस जीत में अभिषेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 55 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के की मदद से 141 रन की पारी खेली। इस मैदान पर ये IPL इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है। भिषेक के शतक के बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स तक उनकी तारीफ कर रहे हैं। अभिषेक के मेंटर युवराज सिंह से लेकर सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा समेत कई क्रिकेटरों ने अभिषेक की पारी को शानदार बताया और उन्हें बधाई दी है। 

गुरु युवराज ने दी बधाई !

v0d8xVY.png

युवराज ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- वाह शर्मा जी के बेटे! 98 रन पर सिंगल फिर 99 रन पर सिंगल! इतनी परिपक्वता! शानदार पारी अभिषेक शर्मा। ट्रेविस हेड ने भी शानदार खेल दिखाया। इन ओपनर्स को साथ में देखना एक शानदार अनुभव है! SRH vs PBKS मैच में श्रेयस अय्यर ने भी शानदार खेल दिखाया। उन्हें भी खेलते देखना शानदार है।

gaOdXuy.png

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'अभिषेक की हाथ की गति अविश्वसनीय है और जिस तरह से वह गेंद को मीलों दूर भेजने के लिए अपने हाथों को गेंद के नीचे ले जाते हैं, वह देखने लायक है। यह एक बेहतरीन पारी है। इसे जारी रखें! 

DyftMOh.png

सूर्यकुमार ने लिखा- रख विश्वास। उन्होंने सनराइजर्स की एक क्लिप भी शेयर की, जिसमें हैदराबाद के खिलाड़ियों ने अभिषेक की पारी को एक शब्द में बताया है। नीतीश रेड्डी ने इसे- 'मास' कहा। क्लिप में अभिषेक की मां भी दिख रही हैं। उन्होंने कहा, 'सबको खुशी है, पूरे हैदराबाद को खुशी है, मां को भी खुशी है कि हम मैच जीते हैं। थोड़ा स्टॉप लग गया था, लेकिन अब नहीं लगेगा।' सूर्यकुमार ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मां जी ने बोल दिया तो बोल दिया बस।