कन्नड़ विवाद मांमले में सोनू निगम को बड़ा झटका, जानें पूरा मामला

Authored By: News Corridors Desk | 08 May 2025, 06:20 PM
news-banner
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। 25 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम ने एक फैन द्वारा कन्नड़ गीत की फरमाइश पर ऐसी प्रतिक्रिया दी, जो कन्नड़ भाषा समर्थकों को नागवार गुजरी। उन्होंने जवाब में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया, जिससे विवाद और गहराता चला गया।

फिल्म 'कुलाडाली कील्यावुडो' से हटाए गए गाने

इस विवाद का सीधा असर अब सोनू निगम के करियर पर भी दिखने लगा है। कन्नड़ भाषा में बन रही फिल्म 'कुलाडाली कील्यावुडो' के निर्देशक के. रामनारायण ने पुष्टि की है कि फिल्म से सोनू निगम के गानों को हटा दिया गया है।

निर्माताओं द्वारा जारी एक बयान में कहा गया:

"इसमें कोई संदेह नहीं कि सोनू निगम एक बेहतरीन गायक हैं, लेकिन उन्होंने भाषा को लेकर जो व्यवहार किया, वह अस्वीकार्य है। इसलिए हमने गानों को हटाने का फैसला लिया है।"

गाने की फिर से रिकॉर्डिंग, चेतन को मौका

निर्माताओं ने सोनू निगम के गाए गाने की जगह कन्नड़ गायक चेतन को बुलाया है और अब गाने को फिर से रिकॉर्ड किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता संतोष कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब भविष्य में भी सोनू निगम के साथ काम नहीं करेंगे।

विवाद के बाद अवलाहल्ली पुलिस ने सोनू निगम को पूछताछ के लिए औपचारिक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें एक सप्ताह के भीतर पेश होने को कहा गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, सोनू निगम ने सोमवार को एक विस्तृत बयान जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी।

उन्होंने कहा:

"मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं। मुझे इस बात पर आपत्ति है कि एक युवा ने मुझे भाषा के नाम पर धमकाया, वह भी कन्नड़ में। कन्नड़ मेरे काम की दूसरी भाषा रही है। मुझे बताइए गलती किसकी है? मैं देशभक्त हूं और धर्म, भाषा या जाति के नाम पर नफरत फैलाने वालों से घृणा करता हूं।"

सोशल मीडिया पर बंटा हुआ रिएक्शन

सोनू निगम के बयान और उसके बाद की कार्रवाई पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा हुआ है। कुछ लोग जहां उन्हें भाषा सम्मान न देने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि यह एक सांस्कृतिक असहिष्णुता का मामला है।