राजा रघुवंशी हत्याकांड से पूरा देश स्तब्ध है। बुधवार को इंदौर में एक भावुक और दर्दनाक दृश्य सामने आया, जब सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद गाजीपुर से लौटने के बाद राजा के केट रोड स्थित घर पहुंचा। घर में दाखिल होते ही गोविंद फूट-फूटकर रोने लगा और राजा की मां के पैरों में गिरकर माफी मांगी। उसने कहा कि उसे सोनम की हरकत पर शर्म है और वह चाहता है कि दोषियों को फांसी दी जाए।
"मैं करूंगा सब कुछ, मम्मी आपको कुछ नहीं करना"
गोविंद ने राजा की मां से कहा, "मम्मी, मैं खुद कोर्ट में उसकी पेशी करूंगा। आपको कुछ नहीं करना है। मैं ही सजा दिलवाऊंगा।" राजा की मां उमा रघुवंशी भी रो पड़ीं और बोलीं, “मुझे आखिरी दम तक नहीं लगा कि वह ऐसा कर सकती है। मैंने उसे बेटी जैसा माना।” इस पर गोविंद ने दोहराया कि उसे भी विश्वास नहीं था कि ऐसा कुछ होगा और अब उसने सोनम से सारे संबंध तोड़ लिए हैं।
मीडिया से बात करते हुए गोविंद ने कहा कि राजा रघुवंशी सिर्फ जीजा नहीं, बल्कि उनके प्रिय थे। उन्होंने कहा, “अब इस परिवार की जिम्मेदारी मेरी है। सोनम ने जो किया, उसके लिए कोई माफी नहीं। उसे सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए।” गोविंद ने आगे कहा कि वह इस केस में सत्य के साथ हैं और वकील भी उनकी ओर से रहेगा।
गोविंद के आने के बाद राजा की मां उमा ने कहा कि उन्होंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था। गोविंद ने जवाब दिया कि वह सिर्फ तीन मिनट मिला और उस समय मीडिया व पुलिस मौजूद थी, इसलिए वह कुछ नहीं कर सका। उमा ने कहा, “गोविंद को सोनम के लिए कोई सहानुभूति नहीं है। उसका दुख राजा के लिए है। गोविंद की कोई गलती नहीं।”
"राज और सोनम के बीच कोई अफेयर नहीं"
गोविंद ने अफेयर की खबरों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि सोनम और राज कुशवाहा के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था। राज उसे दीदी कहकर बुलाता था और सोनम उसे राखी बांधती थी। उन्होंने मीडिया से अपील की कि अफवाहें फैलाने से बचा जाए और सिर्फ सत्य के आधार पर खबरें चलाई जाएं।
राजा के भाई ने एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि शिलांग जाने से पहले सोनम ने राजा का वजन करवाया था। उसने अपना वजन भी कराया था और वह राजा से करीब 4-5 किलो ज्यादा थी। परिवार का आरोप है कि सोनम यह जानना चाहती थी कि वह अकेले राजा को खाई में धक्का दे सकती है या नहीं। उन्होंने दावा किया कि सोनम ने यह साजिश फिल्म "हमराज" की तर्ज पर रची थी।
राजा के भाई ने भी मांगी सजा-ए-मौत
राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा कि गोविंद उनसे लगातार संपर्क में था और उसने खुद कहा था कि वह इंदौर आकर मीडिया के सामने सच्चाई रखेगा। विपिन ने कहा कि गोविंद को इस साजिश के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, और अब वह भी चाहता है कि सोनम को फांसी दी जाए।