राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की गई पूछताछ में सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब सोनम के सामने हत्या से जुड़े डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड्स और व्हाट्सऐप चैट्स पेश किए गए, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी और जुर्म कबूल कर लिया।
सोनम और राज कुशवाहा का हुआ आमना-सामना
पूछताछ के दौरान पुलिस ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का आमना-सामना भी कराया। यह आमना-सामना पूछताछ का अहम हिस्सा रहा, जिसके बाद सोनम टूट गई। जांच अधिकारियों का मानना है कि सोनम के कबूलनामे से केस को निर्णायक दिशा मिलने जा रही है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम से चल रही जांच
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि इस जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया गया है। पुलिस ने इंदौर और गाजीपुर में आरोपियों के घरों व ठिकानों पर छापेमारी कर साक्ष्य जुटाए हैं। इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों को छह दिन की और गाजीपुर से गिरफ्तार आरोपी को तीन दिन की रिमांड दी गई है।
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। 23 मई को दोनों रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में एक गहरी खाई में मिला।
डिजिटल सबूतों ने खोली साजिश की परतें
पुलिस को घटनास्थल से कई अहम डिजिटल सबूत मिले हैं, जिनमें कॉल रिकॉर्ड्स, लोकेशन डेटा और व्हाट्सऐप चैट्स शामिल हैं। इन सभी ने हत्या की योजना और सोनम की संलिप्तता को स्पष्ट किया है। अब पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की तैयारी में है, जिससे घटना की पूरी कड़ी को सार्वजनिक किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इस केस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें अब तक की जांच का पूरा विवरण साझा किया जाएगा। साथ ही, इस साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल थे, उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जा सकती है।