जायदाद के चक्कर में बेटा बना हैवान ! बुजुर्ग माता-पिता को जमीन पर गिराकर लातें मारी

Authored By: News Corridors Desk | 12 Apr 2025, 07:47 PM
news-banner

हरियाणा के भूसलाना में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब एक बेटे ने अपने माता-पिता के साथ है हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। घर की संपत्ति के बंटवारे के लिए अपने माता-पिता को डंडों और लात गस से बेरहमी से पीटा इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है और इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। लोग आरोपी बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि घायल बुजुर्ग दंपत्ति को ग्रामीणों ने पास के अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है। 

जमीन के चक्कर में बेटा बना हैवान

wYy8cG6.png

पीड़ित दंपति ने अपने बेटे-बहू और ससुराल वालों के खिलाफ सफीदों सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित बुजुर्ग सीना शेख और उनकी पत्नी रोशनी ने बातचीत के दौरान बताया कि उनका बड़ा बेटा और उसकी पत्नी बीमारी के कारण बहुत पहले ही गुजर चुके हैं। उन्होंने अपने बड़े बेटे के इलाज पर लाखों रुपए खर्च किए और अब उनके बच्चों की परवरिश भी यही लोग कर रहे हैं। छोटा बेटा कलीम और उसकी पत्नी बंटवारे को लेकर उन्हें लगातार प्रताड़ित करते रहते हैं। पीड़ित दंपति ने बताया कि उन्होंने झगड़े को शांत करने के लिए मकान का आधा हिस्सा अपने छोटे बेटे कलीम के नाम कर दिया था लेकिन अब वह दूसरा हिस्सा भी मांग रहा है। बुजुर्ग चाहते हैं की जमीन का एक हिस्सा उनके पास रहे और बाकी हिस्सा बड़े बेटे के बच्चों और छोटे बेटे में बैठ जाए ताकि भविष्य में उनकी आजीविका सुरक्षित रहे। लेकिन इस बात से नाराज कलीम और उसकी पत्नी ने कई बार उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की। 

पीड़ित बुजुर्गों ने प्रशासन से कि मांग 

JZCcYaO.png

बेटे कलीम ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के साथ मिलकर अपने माता-पिता को डंडों और लात घुसो से बेरहमी से पीटा। माता-पिता ने कई बार उनसे छोड़ने की विनती की लेकिन उन दोनों का दिल नहीं पसीजा। मारपीट की शोर सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तब जाकर उनकी जान बची। पीड़ित बुजुर्गों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके बेटे बहू और ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि समाज में ऐसी घटनाएं फिर से ना हो।