क्या वाकई रिंकू सिंह से मांगी गई फिरौती?

Authored By: News Corridors Desk | 10 Oct 2025, 07:38 PM
news-banner

क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से तीन बार धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनसे कथित तौर पर 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार धमकी किसी और ने नहीं बल्कि मोस्ट वांटेड गैंग्स्टर दाऊद इब्राहिम गैंग ने दी है।

इसी वर्ष फरवरी से अप्रैल के बीच रिंकू की प्रमोशनल टीम को तीन धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। इस मामले में पुलिस ने फिरौती मांगने वाले दो लोगों को वेस्टइंडीज से गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक का नाम मोहम्मद दिलशाद और दूसरे का नाम मोहम्मद नवीद बताया जा रहा है। हालांकि, रिंकू और उसके स्वजन धमकी मिलने की जानकारी से इन्कार किया है। 

पुरानी धमकी के बाद: रिंकू सिंह के घर बढ़ाई गई सुरक्षा

मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियातन रिंकू के आवास पर पुलिस तैनात कर दी गई है। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि क्रिकेटर रिंकू को अंडरवर्ल्ड से किसी भी प्रकार की धमकी हाल-फिलहाल में नहीं मिली है। यह काफी पुराना मामला है। वर्तमान में, रिंकू कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रणजी अभ्यास मैच का हिस्सा बने हुए हैं।

गैस गोदाम से टीम इंडिया तक: रिंकू सिंह

क्रिकेट स्टार तक का रिंकू सिंह का सफर संघर्ष से भरा रहा। 1998 में जन्मे रिंकू आर्थिक तंगी की वजह से अधिक पढ़ नहीं पाए। मगर, क्रिकेट में रुचि भविष्य का रास्ता दिखा गया। 2009 में 11 वर्ष की उम्र में क्रिकेट का ककहरा सीखने को बल्ला थामा। पिता खानचंद और मां बीना देवी, रिंकू और उनके अन्य भाई-बहन के साथ गोविला गैस गोदाम के सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे। पिता गैस सिलेंडर ढोते थे, कई बार रिंकू को भी यह काम करना पड़ा।