साल 2008 में आईपीएल के मैदान पर भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा विवाद सामने आया था, जिसे Slapgate Scandal कहा गया- यानि हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुआ, वो थप्पड़ वाला झगड़ा, जिसने पूरे क्रिकेट जगत मे हलचल मचा दी थी। अब 17 साल बाद वही भूला-बिसरा किस्सा एक बार फिर सुर्खियों में है, और वजह बनी है एक unreleased video clip, जिसे पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने अपने पॉडकास्ट पर शेयर किया है।
Slapgate का छुपा वीडियो आया सामने!
2008 के आईपीएल में एक मैच के बाद ऐसा झगड़ा हुआ, जिसने सबको चौंका दिया। उस वक्त मुंबई इंडियंस और पंजाब टीम के बीच मुकाबला हुआ था। मैच खत्म होने के बाद मैदान पर ही श्रीसंत ने हंसते-हंसते कुछ कहा, लेकिन हरभजन सिंह को वो बात बुरी लग गई। गुस्से में आकर हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद टीवी कैमरे पर श्रीसंत रोते हुए दिखे और यह मामला रातों-रात सुर्खियों में आ गया। मीडिया ने इसे Slapgate नाम दिया और उस वक्त पूरे क्रिकेट जगत में यही चर्चा थी। लेकिन खास बात ये रही कि जिस पल का वीडियो था, उसे उस वक्त टीवी पर दिखाया ही नहीं गया था, बल्कि उसे रोक दिया गया था।
बाद में हरभजन ने अपनी गलती मानकर माफी मांगी और दोनों खिलाड़ियों ने इस बात को पीछे छोड़ दिया। वक्त के साथ दोनों के रिश्ते भी ठीक हो गए और कई बार दोनों साथ नज़र आए। लेकिन अब 17 साल बाद ललित मोदी और माइकल क्लार्क ने उसी छुपे हुए वीडियो को बाहर निकाल दिया है। जी हाँ उन्होंने उस unseen clip को अपने पॉडकास्ट पर पोस्ट कर दिया और दावा किया, कि यही वो असली फुटेज है । जिसे साल 2008 में टीवी पर दिखाया नहीं गया था। इस वजह से पुराना किस्सा फिर से ताज़ा हो गया है, जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोग एक बार फिर उसी पुराने विवाद पर चर्चा करने लगे, जिसे खिलाड़ी खुद पीछे छोड़ चुके थे।
Sreesanth की बीवी का फूटा गुस्सा, बोलीं – disgusting, heartless और inhuman!
श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी इस वीडियो पर काफी नाराज़ नज़र आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि ये काम बहुत ही “ disgusting, heartless और inhuman” है। उनका कहना था कि हरभजन और श्रीसंत दोनों अब इस मामले को भूलकर अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और दोनों आज पिता हैं, लेकिन इतने साल बाद पुराने जख्म को फिर से कुरेदना किसी भी तरह सही नहीं है। उन्होंने ललित मोदी और माइकल क्लार्क पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ये सब सिर्फ नाम और चर्चा पाने के लिए किया गया है, जबकि इससे खिलाड़ियों और उनके परिवारों को बेवजह दुख पहुंच रहा है