सिंगरौली में पुलिस ने दिखाई इंसानियत: बच्चे की कॉल पर पहुंचकर दिलवाए कुरकुरे

Authored By: News Corridors Desk | 06 Oct 2025, 06:20 PM
news-banner

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरवर्ईकला गांव में 28 सितंबर 2025 को एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबके दिल को छू लिया। लोग पुलिस को हमेशा सख्त कानून लागू करने वाली ताकत समझते हैं, लेकिन इस बार सिंगरौली पुलिस ने अपनी इंसानियत से सबका दिल जीत लिया।

कुरकुरे खरीदने पर पिटाई, पलिस ने संभाला मामला

एक बच्चे ने अपनी मां से 20 रुपये लिए और कुरकुरे खरीद लिए। इस बात से उसकी मां और बहन नाराज हो गईं। गुस्से में उन्होंने बच्चे को रस्सी से बांधकर मारा। डरकर बच्चा रोते हुए डायल 112 पर पुलिस को फोन किया और सब बताया।

खुटार चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने हालात समझे और बच्चे की मां को समझाया कि छोटी-छोटी बातों पर बच्चों को मारना गलत है। पुलिस ने परिवार को आपस में बातचीत और शांति रखने की सलाह दी।

बच्चे को दिए कुरकुरे

पुलिस ने सिर्फ समझाने तक नहीं रुकी। उन्होंने बच्चे की छोटी-सी ख्वाहिश भी पूरी की और उसके लिए कुरकुरे मंगवाए। कुरकुरे का पैकेट पाकर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लौट आई, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।

वीडियो हुआ वायरल,  पुलिस का इंसानी चेहरा

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा रोते हुए अपनी पिटाई की बात बता रहा है। यह पुलिस की अच्छाई और बच्चे की मासूमियत को दिखाता है।

लोग कह रहे हैं कि पुलिस सिर्फ कानून लागू नहीं करती, बल्कि जरूरत पड़ने पर इंसानियत भी दिखाती है। सिंगरौली पुलिस की ये कहानी उनकी संवेदनशीलता और समाज के प्रति प्यार को बयां करती है।