पूर्ण बहुमत से बनेगी समाजवादी की सरकार-शिवपाल यादव

Authored By: News Corridors Desk | 13 Oct 2025, 01:04 PM
news-banner

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव रविवार को कहा कि 2027 में पूर्ण बहुमत से प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार बनेगी। वही बिहार चुनाव को लेकर BJP सरकार को आड़े हाथों लेते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के गलत उपयोग से BJP ने पूरी तरह से बिहार चुनाव को गलत तरीके से जीतने की तैयारी कर ली है। चुनाव आयोग द्वारा अन्य पार्टियों के समर्थित व्यक्तियों का वोट चोरी किया गया है।


शिवपाल चोलापुर क्षेत्र के दानगंज इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। 


इस मौके पर सैकड़ो समाजवादी समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए शिवपाल यादव का दानगंज बाजार में स्वागत किया।  लगभग 500 लोगों की उपस्थिति में एक घंटे चले कार्यक्रम के बाद शिवपाल यादव वाराणसी स्थित सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए