टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का तलाक हो चुका है, लेकिन दोनों के बीच का विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक तरफ वे अपनी बेटी जिआना के लिए कभी-कभी साथ नजर आते हैं, वहीं दूसरी तरफ व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप की खबरें बार-बार सुर्खियां बटोर रही हैं।
बीकानेर शिफ्ट हुईं चारू, आर्थिक तंगी की अटकलें
हाल ही में चारू असोपा ने मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर का रुख किया। उन्होंने बताया कि मुंबई की महंगी लाइफस्टाइल को वह अफॉर्ड नहीं कर पा रहीं, इसलिए उन्होंने बीकानेर शिफ्ट होने का फैसला लिया।
इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें चारू सूट बेचती नजर आ रही थीं। इस वीडियो ने कई लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
इस वायरल वीडियो पर चारू के एक्स पति राजीव सेन ने प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि चारू एक तरफ सूट बेचने का दिखावा कर रही हैं, जबकि असल में वह शॉपिंग कर रही हैं, क्रूज़ पर घूम रही हैं, और अपने भाई-भाभी की ट्रिप का खर्च भी उठा रही हैं।
राजीव ने यह भी दावा किया कि चारू एक नया घर खरीद रही हैं, तो फिर उनकी आर्थिक तंगी की खबरें झूठी और भ्रामक हैं।
'मेरे पुराने दोस्त से छुपकर करती है बात'
अब राजीव सेन ने चारू असोपा पर एक और गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चारू उनके 20 साल पुराने दोस्त से चुपके-चुपके बातचीत करती हैं।
राजीव ने बताया कि एक बार दुबई में छुट्टियों के दौरान, जब वे सभी परिवार के साथ थे, तभी उन्होंने चारू को छुपकर उनके दोस्त से बात करते हुए देखा। चारू उस दोस्त को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करती हैं।
राजीव का कहना है कि जब उन्होंने चारू से इस बारे में पूछा तो वह “पूरी तरह नंब” हो गई थीं। उनका आरोप है कि चारू ने सीक्रेटली उनके दोस्त से दोस्ती की और इस वजह से उनके रिश्ते और भी बिगड़ गए।
बेटी जिआना को लेकर भी जताई नाराजगी
राजीव सेन ने यह भी दावा किया कि चारू उन्हें बेटी जिआना से मिलने से कई बार मना कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी से मिलने के लिए कोर्ट का रुख करने की सोच रहे हैं क्योंकि अब उनके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है।