शरद पवार का सनसनीखेज दावा-दो लोग महाराष्ट्र में 160 सीट जीतवाने की दे रहे थे गारंटी

Authored By: News Corridors Desk | 09 Aug 2025, 08:10 PM
news-banner

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर जोरदार हमले के बाद सहयोगी दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सनसनीखेज दावा किया है । शनिवार को नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले दो लोगों ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की थी । उन लोगों ने उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में  288 में से 160 सीटों पर जीत दिलाने का दावा किया था । 

दोनों व्यक्तियों को राहुल से भी मिलवाया था - पवार

शरद पवार ने कहा कि जिन दो लोंगों ने उन्हे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 160 सीटों पर जीताने का दावा किया था उन्हे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मिलवाया था । उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें राहुल गांधी से मिलवाया । हालांकि राहुल गांधी का मानना था कि हमें ऐसे मामलों में नहीं पड़ना चाहिए और सीधे लोगों ( जनता ) के पास जाना चाहिए।"

शरद पवार ने कहा कि चूंकि उन्होंने दोनों व्यक्तियों के दावों को गंभीरता से नही लिया इसलिए उनके पास उनके नाम और संपर्क विवरण उनके पास नहीं हैं। गौरतलब है कि शरद पवार ने यह दावा ऐसे समय किया है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी जोर-शोर से चुनाव आयोग पर बीजेपी के लिए वोट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं ।  

शरद पवार के दावे पर फडणवीस ने उठाए सवाल 

बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इस तरह का खुलासा राहुल गांधी के दावों के बाद क्यों कर रहे हैं ? फड़नवीस ने कहा कि राहुल गांधी तो अक्सर ईवीएम पर संदेह जताते रहे हैं, लेकिन शरद पवार ने ऐसा कभी नहीं कहा । वह ईवीएम को दोष देने को गलत बताते रहे हैं । अब राहुल गांधी की बैठक के बाद वह अचानक मतदान प्रक्रिया में बदलाव की बात करने लगे हैं ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी कहानियां सुनाते हैं जो सलिम-जावेद की स्क्रिप्ट जैसी लगती हैं और पवार जी की बातें भी उसी स्क्रिप्ट का हिस्सा लगती हैं । उन्होंने कहा कि विपक्ष को झूठ बोलने और भागने की आदत है। 


बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था । चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटें जीतीं, जबकि सहयोगी शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित ) ने 57 और 41 सीटें हासिल की थी । इसके बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी ।