भारत में पासपोर्ट अलग-अलग रंगों में आते हैं। हर रंग का एक अलग मतलब होता है। ज़्यादातर लोगों को नीला पासपोर्ट मिलता है। लेकिन कुछ खास लोगों को सफ़ेद या लाल (जिसे मैरून भी कहते हैं) पासपोर्ट मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के पास लाल रंग का पासपोर्ट है, जो आमतौर पर राजनयिकों या वीआईपी लोगों के लिए होता है। शाहरुख खान सिर्फ़ भारत में ही दुनिया के सबसे मशहूर फिल्म स्टार्स में से एक हैं। शाहरुख खान के साथ-साथ अब तक कई भारतीय सेलिब्रिटीज को यह वीजा मिल चुका है। लाल पासपोर्ट का मतलब होता है कि आपको विदेश जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती है।
भारतीय पासपोर्ट के प्रकार
नीला पासपोर्ट – सामान्य लोगों के लिए
भारत में अधिकांश नागरिकों को नीले रंग का पासपोर्ट होता है। इसका इस्तेमाल दूसरे देशों में यात्रा, काम या पढ़ाई के लिए किया जाता है।
सफेद पासपोर्ट – सरकारी कर्मचारियों के लिए
सफेद रंग का पासपोर्ट उन सरकारी अधिकारियों को दिया जाता है जो काम के लिए विदेश जाते हैं। जिससे यह स्पष्ट होता है कि धारक किसी विशेष सरकारी मिशन पर जा रहा है।
लाल या मैरून पासपोर्ट – राजनयिकों और वीआईपी के लिए
कुछ खास लोगों को लाल (जिसे मैरून भी कहते हैं) पासपोर्ट मिलता है। ये पासपोर्ट आमतौर पर राजनयिकों या वीआईपी लोगों के लिए होता है। लाल पासपोर्ट का मतलब होता है कि आपको विदेश जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती है। यह पासपोर्ट विदेश मंत्रालय द्वारा उन लोगों को जारी किया जाता है जो कूटनीतिक कार्यों के लिए विभिन्न देशों में यात्रा करते हैं। इसके धारकों को कई देशों में वीजा छूट मिलती है और इमिग्रेशन प्रक्रिया भी आसान हो जाती है। शाहरुख खान के पास भी यह पासपोर्ट है, हालांकि अभिनेता की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कैसे कर सकते हैं अप्लाय?
* अपने मोबाइल में mPassport सेवा ऐप डाउनलोड करें
* ऐप रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन करें
* अब अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस का सेलेक्शन करें
* इसके बाद एक फॉर्म का विक्लप दिखेगा, उसमें सभी डीटेल्स भर दें
* इसके बाद आपके ईमेल एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा
* उस लिंक पर जाकर अपने द्वारा बनाया गए पासवर्ड से लॉगिन करें
* इसके बाद पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें
* इसके बाद होम पेज पर आपको Apply For Fresh Passport का ऑप्शन दिखेगा, वहां क्लिक करें
* अब अपॉइंटमेंट डेट फिक्स करें
* फिर आपको कुछ दिन बाद पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा
कौन-कौन से Documents है जरूरी?
* आयु प्रमाण
* पता प्रमाण
* पहचान प्रमाण
* पैन कार्ड
* आधार कार्ड
* पासबुक
* नवीनतम फोटो