शाहरुख खान की जिंदगी में बदलाव: नेशनल अवॉर्ड से अरबपतियों की लिस्ट तक का सफर

Authored By: News Corridors Desk | 03 Oct 2025, 01:40 PM
news-banner

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के लिए ये समय किसी अच्छे दौर से कम नहीं है। हाल ही में उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला और अब वे भारत के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। मुमकिन है कि इन सफलता की कहानियों से प्रेरणा लेकर कई लोग अपने बिजनेस या करियर में नए मुकाम तक पहुंचना चाहें। आइए जानते हैं इस लिस्ट के कुछ अहम तथ्य और शाहरुख खान की सफलता की झलक।

भारत में अरबपतियों की बढ़ती संख्या

हाल ही में जारी हुई M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भारत के अरबपतियों की कुल संख्या 350 से ज्यादा हो गई है। इस लिस्ट में देश की कुल संपत्ति लगभग 167 लाख करोड़ रुपये बताई गई है, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग आधा है। सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नाम है, जिनके परिवार की कुल नेटवर्थ 9.55 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।

शाहरुख खान का पहला अरबपति क्लब में शामिल होना

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पहली बार इस प्रतिष्ठित अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। उनकी कुल संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये बताई गई है, जो उन्हें देश के टॉप अरबपतियों की श्रेणी में ला खड़ा करती है। यह उपलब्धि उनके फिल्मी करियर के साथ-साथ व्यवसायिक और ब्रांड वैल्यू को भी दर्शाती है।

अन्य प्रमुख अरबपति और उनकी संपत्ति

मुकेश अंबानी और शाहरुख खान के अलावा, गौतम अडानी एंड फैमिली 8.15 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नादर मल्होत्रा हैं जिनकी संपत्ति 2.84 लाख करोड़ रुपये है। सबसे युवा अरबपति का खिताब पेरप्लेक्सिटी के 31 वर्षीय फाउंडर अरविंद श्रीनिवास को मिला है, जिनकी नेटवर्थ 21,190 करोड़ रुपये है।

शहरों में अमीरों की संख्या

देश के प्रमुख शहरों में अमीरों की संख्या भी खास है। मुंबई में 451, नई दिल्ली में 223 और बेंगलुरु में 116 अरबपति रहते हैं। फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर के 137 अमीर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जबकि इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और केमिकल सेक्टर से जुड़े अमीरों की संख्या क्रमशः 132 और 125 है।

महिलाओं की बढ़ती हिस्सेदारी

2025 तक भारत में 101 महिलाएं इतनी अमीर होंगी कि उनमें से 26 अरबपति बन जाएंगी। यह आंकड़ा महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण और उद्यमिता को दर्शाता है।

शाहरुख खान की सफलता और प्रेरणा

शाहरुख खान का इस लिस्ट में आना यह दर्शाता है कि कड़ी मेहनत, टैलेंट और सही अवसर मिलने पर कोई भी व्यक्ति जीरो से अरबपति तक पहुंच सकता है। उनकी कहानी आज कई युवाओं के लिए प्रेरणा है कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें और खुद को साबित करें।